Advertisment

Parenting Tips: बच्चों में गुस्से को कैसे कंट्रोल करें

बचपन में अक्सर देखा जाता है कि बच्चे चिड़चिड़े और गुस्सैल हो जाते हैं। कई बार बच्चों का गुस्सा और चिड़चिड़ापन किसी कारणवश हो सकता है। आइये जानते हैं कि बच्चों में गुस्से को कंट्रोल कैसे किया जा सकता है?

author-image
Anshika Pandey
New Update
How To Stop Anger Issue In Children 

(Image Credit: Pinterest)

How To Stop Anger Issue In Children: बचपन में अक्सर देखा जाता है कि बच्चे चिड़चिड़े और गुस्सैल हो जाते हैं। कई बार यह घर के माहौल, उनके फ्रेंड सर्कल या उनके प्रति घर वालों के व्यवहार से होता है। ऐसे में सिर्फ बच्चों को चुप कराना या डांटना ठीक नहीं होता। कई बार बच्चों का गुस्सा और चिड़चिड़ापन किसी कारणवश हो सकता है। आइये जानते हैं कि बच्चों में गुस्से को कंट्रोल कैसे किया जा सकता है?

Advertisment

बच्चों में गुस्से को कैसे कंट्रोल करें 

1. कम्युनिकेशन

बच्चों से बात करने की कोशिश करें। यह जाने की कहीं उन्हें कोई दिक्कत या परेशानी तो नहीं क्योंकि कई बार उनकी परेशानी और प्रॉब्लम भी उनके गुस्से की वजह बन सकते हैं। उन्हें समझने की कोशिश करें और उनकी समस्या का हल बताएं। 

Advertisment

2. शांत व्यवहार रखें 

बच्चों के गुस्से को शांत करने के लिए पहले खुद के गुस्से को शांत करना चाहिए। उनसे गुस्से में बिल्कुल भी बात ना करें। इससे उनके अंदर भी यह व्यवहार झलकता है कई बार घर परिवार में लोगों के गुस्से को देखकर के बच्चे भी वैसे ही करने लग जाते हैं घर में शांत व्यवहार बनाए रखें।

3. एक्स्ट्रा केयर

Advertisment

जिन बच्चों का व्यवहार अधिक गुस्से वाला या चिड़चिड़ा होता है उनकी एक्स्ट्रा केयर करना आवश्यक होता है। उन्हें पता चलना चाहिए कि उनके व्यवहार से सबको फर्क पड़ता है और पेरेंट्स उनके बारे में केयर करते हैं। कई बार बच्चों को अनदेखा करना भी उनके गुस्से और चिड़चिड़ेपन का कारण बन सकता है।

4. पेरेंट्स-टीचर मीटिंग

पेरेंट्स-टीचर मीटिंग से बच्चों के स्कूल में होने वाले एक्टिविटीज और उनके व्यवहार के बारे में पता चलता है। पेरेंट्स की गैर मौजूदगी में उनका बिहेवियर और क्लास में उनका अटेंशन जानना जरूरी है।

Advertisment

5. फ्रैंड सर्कल के बारे में जानें

गलत संगति होने से भी बच्चे गुस्से का शिकार हो जाते हैं। हर पेरेंट्स को यह पता होना चाहिए कि उनके बच्चे के फ्रेंड सर्कल में कौन-कौन है और उनका व्यवहार कैसा है? क्योंकि गलत हो या सही बच्चे हर चीज सीख ही लेते हैं। अपने दोस्तों से परेशान होकर के भी उनका व्यवहार गुस्सैल हो सकता है।

Children Anger Control Anger Issue
Advertisment