Advertisment

Baby Care Tips: गर्मियों में कैसे करें बच्चे की देखभाल

पेरेंटिंग: गर्मियों में महसूस होता है की जैसे कुछ पहना ही ना जाए लेकिन आप अपने बच्चे को बिना कपड़ों के गर्मियों में ना छोड़ें। अपने बच्चे के लिए गर्मियों में सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Baby care tips

Baby Care Tips

Baby Care Tips: यूँ तो चिलचिलाती धूप और गर्मी किसी भी व्यक्ति से सहन नहीं होती। गर्मियों में छोटे बच्चों का खास ख्याल रखा जाता है। उन्हें गर्मी से होने वाले घमौरियां, रेसेस, लू आदि से बचा कर रखा जाता है। ऐसे में आपके बच्चे की पहली गरमियां है और आप नए पेरेंट्स बने हैं तो यह है और भी जरूरी हो जाता है की आप अपने बच्चे की देखभाल खास तरीके से करें। गर्मी में बच्चे को फ्रेश रखना उसके कपड़े चुनना, खाना और दूध पिलाना आदि जरूरी बातों पर ध्यान देना होता है। गर्मियों में किसी भी तरह की गलती आपकी नन्ने शिशु पर भारी पड सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह गर्मियों में आप अपने शिशु की देखभाल कर सकते हैं।

Advertisment

गर्मियों में कैसे करें बच्चे की देखभाल, जानें 5 टिप्स 

1. कपड़ों का खयाल

गर्मियों में महसूस होता है की जैसे कुछ पहना ही ना जाए लेकिन आप अपने बच्चे को बिना कपड़ों के गर्मियों में ना छोड़ें। अपने बच्चे के लिए गर्मियों में सूती कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे उनको गर्मी नहीं लगेगी आपकी सूती कपड़ा बॉडी के तापमान को नियंत्रित करता है वह ओवर हीटिंग को बॉडी में होने से रोकता है।

Advertisment

2. डायपर का इस्तेमाल

गर्मियों के दौरान अपने नन्हे शिशु को अधिक देर तक डायपर लगाकर ना छोड़े। ऐसा करने से उनकी जांघों पर रेसिस होने की संभावना होती है जो गर्मियों में अधिक जलन महसूस कराती है। गर्मियों में अपने बच्चे को कॉटन की पेंटी पहनाएं यह उसे आराम देगा। डायपर केवल रात के समय इस्तेमाल करें।

3. हाइड्रेट रखें

Advertisment

गर्मियों में बड़ी जल्दी ड्राई होती है जिस को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। इसलिए अपने बच्चे को गर्मी के दौरान अच्छी तरह हाइड्रेट रखें। आपका बच्चा यदि 6 महीने से ऊपर है तो उसका ख्याल गर्मियों में अधिक रखा जाता है क्योंकि वह पानी के लिए बोल नहीं सकता इसलिए आपको हर 2 से 3 घंटे में उसे दो चम्मच पानी की पिलानी चाहिए।

4. रोजाना नहलाएँ

गर्मियों में बॉडी को नमी देना जरूरी होता है। डॉक्टर की मानी जाए तो बच्चे को नहलाना ना केवल उसके बॉडी से बैक्टीरिया को दूर करता है बल्कि गर्मी के कारण जमे धुल, पसीने को भी बाहर निकाल देता है। जिससे बच्चा नमी महसूस करता है और जर्म्स फ्री भी हो जाता है। आप यदि अपने बच्चे को सुबह और शाम दोनों समय नहलाते हैं तो केवल एक ही समय साबुन का प्रयोग करें।

Advertisment

5. बेबी पाउडर

पाउडर शरीर से पसीने को सोखने में मदद करता है। अपने नन्हे शिशु को नहलाने के बाद पैरों में अथवा पीठ पर बेबी पाउडर का इस्तेमाल करें। यह बेबी के पीठ पर होने वाली घमौरियों से भी बचाएगा और उससे स्वेट फ्री रखेगा। बच्चों को टेलकम पाउडर लगाने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट कर लें क्योंकि कई पाउडर के अंदर हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Baby Care Baby Care Tips baby गर्मियों हाइड्रेट रखें बेबी पाउडर
Advertisment