Advertisment

Strong Women-Child Bond: महिलाएं बच्चों के साथ मजबूत बॉन्ड कैसे बनाएं

पेरेंटिंग: बच्चे बहुत ही मासूम और कोमल होते हैं। उनके मन पर छोटी-छोटी बातों का बहुत गहरा असर होता है। वे तमाम तरह की बातें किसी से शेयर भी नहीं कर पाते हैं। क्योंकि घर के लोगों के साथ उनकी बॉन्ड इतनी ज्यादा मजबूत नहीं होती है। अधिक पढ़ें इस ब्लॉग में-

author-image
Priya Singh
New Update
Strong Women-Child Bond

How Women Build Stronger Bond With Children ( Image Credit - Punjab Kesari, Amarujala )

Strong Women-Child Bond: बच्चों के साथ एक स्ट्रांग बॉन्ड बनाना कोई आसान काम नहीं है। वे अपनी बातें घर में पेरेंट्स से शेयर करने से बचते हैं। उनका मन इतना ज्यादा नाजुक होता है कि उन पर छोटी से छोटी बात का बहुत गहरा असर होता है। ऐसे में किसी न किसी के साथ उनका अच्छा बॉन्ड होना बहुत जरूरी है जिससे वे अपनी बातें शेयर कर सकें। महिलाएं बच्चों के साथ उनकी एक्टिविटीज में शामिल होकर एक स्ट्रोंग बॉन्ड बना सकती हैं। वे उनके साथ एक्स्ट्रा फ्रेंडली होकर भी उनके साथ अपने रिश्तों को मजबूत कर सकती हैं। बच्चों पर ज्यादा प्रेसर डालने से बचें और उनसे ज्यादा एक्स्पेक्टेसंस रखने से भी बचें। 

Advertisment

जानिए महिलाएं कैसे बच्चों के साथ अपने बॉन्ड को मजबूत बनाएं     

1. अनकंडीशनल प्यार और सपोर्ट दिखाएं

अपने बच्चे को दिखाएं कि आप उससे प्यार करते हैं। उनसे प्यार करने के लिए उनके सामने कंडीशन्स न रखें बल्कि इनकरेज करें, उनके द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करें और चैलेंजेस को फेस करने के लिए इमोशनल सपोर्ट दें। एक सेफ और हेल्दी इन्वायरमेंट बनाकर रखें, अपने बच्चे के साथ अपना बॉन्ड मजबूत करें और उन्हें आप पर ट्रस्ट होना चाहिए वे सिक्योर और प्यार महसूस कर सकें।

Advertisment

2. एक साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें

अपने बच्चे के साथ उनकी ऐक्टिविटीज में शामिल हों और उन्हें समय दें उन्हें वो करने दें जो उन्हें पसंद है। यह गेम्स खेलने, साथ में पढ़ने, वॉक पर जाने या साथ में कुकिंग करने से लेकर कुछ भी हो सकता है। उनके साथ में मौजूद होना और पूरी तरह से उस मूमेंट में बिजी होना है, उन्हें ओपेनली कम्युनिकेट करने और अपने एक्सपीरिएंसेस को खुलकर बोलने की अनुमति दें

3. उनके व्यक्तित्व का सम्मान करें

Advertisment

अपने बच्चे की यूनीक क्वालिटीज, इंटरेस्ट्स और स्ट्रेंथ्स को पहचानें और उनका सम्मान करें। बच्चों पर अपनी एक्सपेक्टेशंस न थोपें, उन्हें उनकी इंडिविजुएलिटी को डेवलप करने और उनके जुनून को आगे बढ़ाने में सपोर्ट करें।

4. रूटीन बनाएं 

नियमित रूटीन बच्चों के लिए स्टेबिलिटी देते हैं। जैसे कि सोने से पहले का रूटीन, परिवार के भोजन, या वीकेंड आउटिंग्स, फैमिली के साथ मजबूत बॉन्डिंग क्रिएट करती है और परिवार के साथ अपनेपन की भावना को मजबूत करती है।

Advertisment

5. स्नेह व्यक्त करें

बच्चों के साथ इमोशनल कनेक्शंस बनाने के लिए फिजिकल टच और स्नेह का भाव बहुत    इंपॉर्टेंट हैं। गले लगाना, किस करना, कोमल स्पर्श और प्यार के वर्बल एक्सप्रेशंस बच्चों को सिक्योर, वैल्यूड और प्यार फील करने में हेल्प कर सकते हैं।

6. गेम्स में इंगेज्ड रहें

Advertisment

बच्चों के साथ गेम्स खेलकर आप उनसे एक स्ट्रांग बॉन्डिंग बना सकते हैं। उनके लेवल पर उतरकर उनके गेम्स में पार्टिसिपेट करें। उनके साथ बिल्डिंग ब्लॉक्स,इमैजिनेटिव गेम्स या स्पोर्ट ऐक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करें। गेम्स से आप उनकी दुनिया में एंटर कर सकते हैं, बच्चे के साथ खुद का एक स्ट्रांग बॉन्ड बना  सकते हैं।

7. रोल मॉडल बनें

बच्चे अपने माता-पिता को देखकर और ऑब्जर्व करके सीखते हैं। अपने बिहेवियर और एटीट्यूड, काइंडनेस, सहानुभूति, रिस्पेक्ट और पॉजिटिव कम्युनिकेशन के समय सावधान रहें। इन क्वालिटीज़ को शो करके आप अपने बच्चे को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप और इंटरपर्सनल स्किल्स के लिए एक मजबूत आधार देते हैं।

Bond महिलाएं बच्चों Women-Child
Advertisment