Advertisment

Parenting : पेरेंट्स की यह आदतें बिगाड़ सकती हैं बच्चों को

पेरेंटिंग : जीवन में कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों को बिगड़ता नहीं चाहेंगे नहीं उनकी आदतों को खराब करना चाहेंगे पर पेरेंट्स की ही कुछ आदत होती है जो आगे चलकर एक समस्या का कारण बन सकता है जिनके बारे में आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Things Every Parent Should Know About

These Mistakes Of Parents Can Spoil Children Easily (image credit - Pinterest)

These Mistakes Of Parents Can Spoil Children Easily : जीवन में कोई भी पेरेंट्स अपने बच्चों को बिगड़ता नहीं चाहेंगे नहीं उनकी आदतों को खराब करना चाहेंगे पर पेरेंट्स की ही कुछ आदत होती है जो आगे चलकर एक समस्या का कारण बन सकता है जिनके बारे में आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे

Advertisment

पेरेंट्स की यह आदतें बिगाड़ सकती हैं बच्चों को

सभी माता-पिता अपने बच्चों को बहुत प्यार करते हैं और यह कोई भी पेरेंट्स नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे कभी भी बिगड़े यह उनके बच्चों की कभी भी आदते खराब हो पर पेरेंट्स की ही कुछ ऐसी आदतें होती है जिनकी वजह से बहुत बार बच्चे अपने जीवन में बिगड़ जाते हैं इसके बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है इसलिए आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे पेरेंट्स की उन आदतों के बारे में जो बच्चों को बिगाड़ सकती हैं

रूटीन बनाना

Advertisment

हर एक इंसान को अपने जीवन में एक रुटीन के हिसाब से चलना चाहिए और वह शेड्यूल हमेशा फॉलो भी करना चाहिए बड़े होने के साथ सभी लोगों को आदतें हो जाती है पर बच्चों को शेड्यूल के बारे में बताना बहुत ज्यादा जरूरी है, जो भी पेरेंट्स अपने बच्चों को शेड्यूल ए रूटीन के बारे में नहीं बताते हैं उनके बच्चों के लाइफ में बैलेंस नहीं बन पाता जिस वजह से वह कार्यों को अच्छे से नहीं कर पाते हैं

डिसिप्लिन ना सीखना

बच्चों से लेकर बड़ों तक डिसिप्लिन सबके पास होना चाहिए क्योंकि यह स्टूडेंट लाइफ से लेकर वर्क लाइफ तक साथ में रहता है जिससे आम लोगों के बीच में शिष्टाचार का पता चलता है, और इन फ्यूचर बहुत से लोग उनके डिसिप्लिन के हिसाब से ही जाने जाते हैं जिन बच्चों को डिसिप्लिन के बारे में नहीं बताया जाता या नहीं सिखाया जाता है उन बच्चों के जीवन में हमेशा कोई ना कोई व्यवहार को लेकर समस्याएं जरूर रहती हैं

Advertisment

सारी जिदो को पूरा करना

सभी पेरेंट्स अपने बच्चों के जीवन में उनकी सारी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं पर हर एक जिद को पूरा करना बाद में चलकर उनके लिए एक समस्या का कारण बन सकता है, क्योंकि बार-बार उनकी इच्छाओं को पूरी करना उनके मन में एक उम्मीदों को जगाता है कि आगे चलकर उनके पेरेंट्स किसी भी चीज को मन नहीं करेंगे जो कि उनकी आदतों को बिगाड़ सकता है

इग्नोरिंग मिसबिहेवियर

Advertisment

बहुत बार ऐसा होता है कि बच्चे फैमिली फंक्शन, पब्लिकली, या स्कूल में ऐसी बिहेवियर करते हैं जो दूसरों के लिए बहुत ही अपमानजनक होता है पर उसे सिचुएशन में भी उनके पेरेंट्स उन्हें डिफेंड करते हैं जिससे बच्चों को हमेशा यह लगता है कि आगे चलकर भी उनकी गलती करने पर उनके पेरेंट्स हमेशा उन्हें प्रोटेक्ट करेंगे और यही सोच आगे चलकर उनके लिए एक समस्या का कारण बन सकता है और इसी वजह से उनके बच्चों कि आदते भी बिगड़ सकती है

ओवर प्रोटेक्शन

सभी माता-पिता अपने बच्चों को लेकर बहुत ही ख्याल रखते हैं, पर हर एक चीज का एक दायरा भी होता है जब भी ख्याल रखना को ज्यादा आगे बढ़कर ओवर प्रोटेक्टिव हो तुम्हें उनके बच्चों के लिए एक समस्या का कारण बन सकता है क्योंकि उनके बच्चे आगे चलकर कुछ भी एक्सप्लोरर नहीं कर पाते हैं और अपने इच्छा अनुसार कोई कार्य नहीं कर पाते हैं जिस वजह से वह एक लिमिटेड बाउंड्री में ही रह जाते हैं

Advertisment