Parenting : जानें किन बातों को पैरेंट्स ना लें हल्के में

पेरेंटिंग : बचपन से बड़े होने तक पेरेंट्स बच्चों की कोई भी बात को कैजुअल नहीं लेते हैं और इसी के साथ उन्हें आर्टिकल में दिए इन सभी पॉइंट का ध्यान रखना चाहिए

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
parents(Getty Images).png

Things Parents Should Not Take Casually (image credit - getty images)

ThingsParents Should Not Take Casually : बचपन से बड़े होने तक पेरेंट्स बच्चों की कोई भी बात को कैजुअल नहीं लेते हैं और इसी के साथ इन सभी पॉइंट का ध्यान रखना चाहिए

जाने किन बातों को पैरेंट्स ना ले कैजुअली

Advertisment

सभी पेरेंट्स अपने बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं और वह नहीं चाहते क्योंकि बच्चों के ग्रंथ में कहीं भी कोई लापरवाही आए पर फिर भी बहुत सी चीज होती है जो कभी-कभी वो कैजुअल ले लेते हैं जिस पर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है इसलिए आज हम बात करेंगे ऐसे बातों की जो पेरेंट्स को कभी भी कैजुअल नहीं लेना चाहिए

इमोशनल वेल बीइंग

हमेशा अपने बच्चों का इमोशनल सिचुएशन में साथ देना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि बहुत बार बच्चे अपने इमोशंस को बाहर नहीं निकाल पाते हैं जिस वजह से पेरेंट्स कुछ भी नहीं समझ पाते हैं इसलिए केवल अपनी बातों की बातों को सुनना ही नहीं उन्हें समझना भी बहुत साथ जरूरी और उनके इमोशनल वेल बीइंग को सपोर्ट करना और इमोशनली उनकी बातों पर निष्कर्ष निकलना बहुत ज्यादा जरूरी है

एजुकेशन

पेरेंट्स अपने बच्चों के एजुकेशन को कभी भी कैजुअल नहीं लेते हैं और इन्हीं बातों को ध्यान में रखना हमेशा बहुत साथ जरूरी है बच्चों की ग्रोथ को देखना और समझना भी बच्चों के फ्यूचर में काम आ सकता है क्योंकि बच्चों के लॉन्ग टर्म सक्सेस के लिए यही है बहुत शानदार जरिया है जिसे उन्हें अपनी जीवन में अच्छे से अपना आना चाहिए

 हेल्थ एंड सेफ्टी

Advertisment

हमेशा सबसे ऊपर होता है एक इंसान का स्वास्थ्य अगर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो उसके सारे काम भी बहुत अच्छे होते हैं इसलिए पेरेंट्स को हमेशा हेल्थ के बारे में अपने बच्चों से इंश्योर करना चाहिए और बच्चों की हेल्थ का पूरी तरह ध्यान रखना चाहिए जो की पेरेंट्स पहले से ही अच्छे से रखते हैं बट फिर भी इन बातों का ध्यान में होना बहुत जरूरी है

डिसिप्लिन और बाउंड्री

बचपन से ही बच्चों को एक बाउंड्री और डिसिप्लिन से रहना बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे आगे चलकर भी बच्चे इन बातों का ध्यान रखें और अपने साथ-साथ दूसरों को भी डिसिप्लिन और बाउंड्री के बारे में लोगों को बता सके और इसलिए इस पॉइंट पर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है 

 क्वालिटी टाइम

 बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना बहुत ज्यादा जरूरी है इस समय बच्चे और आपके मन की बात जान पाएंगे और आप भी बच्चों के विचारों को अच्छे से जान पाएंगे इसीलिए उनके साथ टाइम स्पेंड करना और उनकी बातों को सुनना बहुत साल जरूरी है

parents