Parenting: अक्सर जब बच्चे छोटे होते है तो काफी ज्यादा चंचल होते है जिस कारण वह यहा से वहा भागते रहते है और क्योंकि आप कभी कभी अपने काम मे वयस्थ रहते है तो आप यह हर समय ध्यान नहीं दे पाते है की बच्चा क्या चीज से खेल रहा है या क्या कर रहा है। ऐसे मे parents को कई ऐसी चीज जैसे कांच का कोई सामान, दवाइयाँ या कोई भारी सामान अपने बच्चों के रूम मे रखना बिल्कुल सही नहीं हो सकता है जिससे बच्चे को नुकसान पहुँच सकता है।
कुछ चीजें जो बच्चों के रूम मे रखने से बचे
1. Electronic Appliances
कोई भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक की चीजें बच्चों के रूम मे रखना खतरा हो सकता है। कोई वाल सॉकेट को खुला रखना या कोई स्क्रू को ऐसे ही छोड़ देना सही नहीं हो सकता है जिससे बच्चों को नुकसान पहुँच सकता है। किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक चीजों को हमेशा ढक कर रखे।
2. Sharp Objects
कोई भी तरह के शार्प चीजें जैसे कैंची, चाकू या कोई ब्लैड को ऐसे ही अपने बच्चों के रूम मे खुले मे ना रखे क्योंकि अक्सर बच्चे कुछ भी नया देखते है तो उसे जानने की कोशिस करते है जिसके लिए वह ऐसी चीजें को अपने हाथ मे ले लेते है और अपने आप को चोट पहुंचा सकते है।
3. Glass Object
आप अपने बच्चों के रूम मे किसी भी तरह के कांच के चीजें ना रखे जैसे आईना या कोई कांच का गुलदस्ता क्योंकि अगर बच्चे खेलते समय इन चीजों को अपने ऊपर गिरा लेते है तो उन्हे काफी ज्यादा चोट पहुँच सकती है। साथ ही अगर कोई वजह से किसी भी चीजों के कांच टूट जाते है तो वह कांच बच्चों को लग सकती है जिससे काफी चोट आ सकती है।
4. Heavy Objects
कोई भी तरह की भारी चीजें को बच्चों के रूम मे रखने से बचे क्योंकि इसके गिरने पर या कोई भी तरीके से काफी चोट पहुँच सकती है। कोई भी चीज जैसे बिस्तर के नुकीले कोने से बच्चे अपने आप को चोट पहुंचा सकते है।
5. Medicine
दवाई तो हर किसी के घर पर होता है लेकिन आप गलती से भी अपने बच्चे के रूम मे दवाई ना रखे और खुली हुई दवाई तो बिल्कुल भी ना रखे क्योंकि बच्चों को दवाइयों के बारे मे कुछ पता नहीं होता है और अगर गलती से वह इसे खा लेता है तो उन्हे कई तरह की हेल्थ से जुड़ी समस्या हो सकती है।
6. Loud Toys
अपने बच्चे के रूम मे ज्यादा शोर करने वाले खिलौने ना रखे क्योंकि भले ही यह आम खिलौने के तरह हो और बच्चे इनके साथ खेलना काफी पसंद कर रहे हो लेकिन इस तरह के खिलौने आपके बच्चे मे सुनने की समस्या को ला सकता है खासकर जब बच्चा काफी छोटा हो।
7. Baby Walkers
भले ही बेबी वाकर्स बच्चों को चलने के लिए मदद करता है लेकिन अगर इस पर ध्यान न दे तो बच्चे गिर भी सकते है या दीवाल से टकरा भी सकते है जिनसे उन्हे काफी चोट आ सकती है। इसलिए बेबी वाकर्स को अपने गैरमौजूदगी मे बच्चे के रूम मे बिल्कुल ना रखे।