Advertisment

Parent बनने से पहले ये बातें पता होनी जरुरी

पेरेंट बनना आसान नहीं है। बहुत सारे उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है। हमारे समाज में आज भी फैमिली प्लानिंग नहीं की जाती है। शादी के बाद कपल के ऊपर तुरंत ही बच्चे का बोझ आ जाता है जिस कारण उन्हें कोई भी प्लानिंग करने का मौका नहीं मिलता।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
How to be a calm parent

File Image

Things to Know Before Becoming a Parent: पेरेंट बनना आसान नहीं है। इसमें बहुत सारी चीजें शामिल हैं और आपको बहुत सारे उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है। हमारे समाज में आज भी फैमिली प्लानिंग नहीं की जाती है। शादी के बाद कपल के ऊपर तुरंत ही बच्चे का बोझ आ जाता है जिस कारण उन्हें कोई भी प्लानिंग करने का मौका नहीं मिलता। घर के बुजुर्ग बच्चे के लिए कहने लग जाते हैं  लेकिन बच्चे को सबसे ज्यादा जरूरत माता-पिता की होती है। बच्चे की परवरिश करना काफी नहीं होता है। इसमें बहुत सारी चीज शामिल होती हैं। चलिए उनके बारे में बात करते हैं-

Advertisment

Parent बनने से पहले ये बातें पता होनी जरुरी

क्या आप बच्चे के लिए तैयार हैं?

सबसे पहले आपको यह सवाल पूछना चाहिए कि क्या आप पेरेंट बनने के लिए तैयार हैं। यह आपकी पर्सनल चॉइस है और आपके पास इस सवाल का जवाब होना चाहिए। कई बार हम दूसरों के दबाव में आकर पेरेंट बनने का फैसला ले लेते हैं लेकिन हम फिजिकली, मेंटली और फाइनेंशली इस चीज के लिए तैयार नहीं होते हैं। अगर आप भी अनचाही प्रेगनेंसी का शिकार है तो आप अबॉर्शन भी करवा सकते हैं लेकिन कुछ लोग बच्चा पैदा करना चाहते हैं। कई बार हम बच्चा चाहते हैं लेकिन हमारे मन में बहुत सारे सवाल होते हैं या फिर डर होता है जिसके कारण हम यह रिस्क लेना नहीं चाहते हैं।

Advertisment

पेरेंटिंग की जर्नी हर किसी के लिए यूनीक

सबसे पहले आपको समझना होगा की पेरेंटिंग की जर्नी सब के लिए यूनिक होती है। आप अपनी तुलना किसी से मत करें। अगर आप बच्चा चाहते हैं या नहीं तो इसका कारण आपको किसी को बताने की जरूरत नहीं है। कई बार आपको सिर्फ फ्लो के साथ चलना होता है और चीजें अपने आप हो जाती है लेकिन तैयारी के साथ चलना हमेशा ही बेहतर होता है। 

आर्थिक रूप से मजबूती

Advertisment

पैसा हमारा जीवन का आधार है। इसके बिना हमारी लाइफ कभी भी सही ढंग से नहीं चल सकती। पेरेंट बनने से पहले आपको खुद को फाइनेंशली स्टेबल करना चाहिए ताकि बच्चा पैदा होने के बाद आप उसकी जरूरत का ध्यान रख पाएं। आजकल के समय में पेरेंटिंग बहुत ज्यादा महंगी हो चुकी है। बच्चों के खर्चे बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं और अगर आप बच्चे को भी अच्छी लाइफ देना चाहते हैं या फिर उसे गरीबी में Suffer नहीं करवाना चाहते हैं तो इससे बच्चों की मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है।

भावनात्मक तैयारी

भावनात्मक रूप से भी पेरेंट बनने के लिए भी तैयार होना  बहुत जरूरी है। अगर आप दोनों बच्चों के लिए तैयार नहीं है और फिर भी आप बच्चा प्लान कर रहे हैं तो भी गलत बात है क्योंकि इससे बच्चा ट्रामा में जा सकता है या फिर उसे वो केयर नहीं मिलेगी जो उसके लिए जरूरी है। अगर आप अपनी लाइफ में इतने उलझे हुए हैं कि आप बच्चे पर ध्यान ही नहीं दे पा रहे तो बच्चा प्लान मत करें। इसलिए भावनात्मक रूप से तैयार होना भी बहुत जरूरी है।

Advertisment

पोस्टपार्टम डिप्रैशन

पोस्टपार्टम डिप्रैशन के बारे में पता होना बहुत जरूरी है।  इसका इलाज संभव है लेकिन बहुत सारी महिलाओं को यह समझ नहीं आता है कि इससे कैसे डील किया जाए। यह एक रियल प्रॉब्लम है और महिलाओं को बहुत बुरे तरीके से प्रभावित करता है।

Parent new Parents Digital Era Parenting Co-Parenting
Advertisment