Parenting: ये 5 बातें माँ ना करें अपनी बेटियों से

ब्लॉग | पेरेंटिंग: बेटियां सबसे ज्यादा बातें अपनी मां के साथ करती हैं परंतु बहुत बार कुछ ऐसी रूढ़िवादी चीजें होती हैं जो मां अपनी बेटियों से कह देती हैं इसलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कौन सी ऐसी पांच बातें हैं जो मां को अपनी बेटियों से नहीं कहनी चाहिए

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Mother and Daughter.png

Things Which Mother Should Tell To Her Daughter(image credit : Only For Mom).png

ThingsWhichMotherShouldNotSaidToHerDaughter: कहा जाता है बेटियां सबसे ज्यादा अपने पिता के करीब होती हैं पर कहीं ना कहीं यह भी सत्य है कि ज्यादातर बातें अपनी मां के साथ करती हैं बचपन से मां के सिखाए हुए पथ पर बेटियों को चलना सिखाया जाता है, बहुत सी चीजें होती हैं जो बेटियों को बुरी लग सकती हैं या अब वह बातें केवल रूढ़िवादी विचारों का ही परिणाम होती हैं, इस आर्टिकल द्वारा हम पांच ऐसी बातों को जानेंगे जो मां को अपनी बेटियों से नहीं करनी चाहिए

कुछ बातें जो माँ को अपनी बेटियों से नहीं कहना चाहिए 

1. तुम्हें अपने घर जाना है

Advertisment

बहुत बार घर में बचपन से ही बेटियों को यह सिखाया और बताया जाता है कि वो जिस घर में रह रही हैं वह कुछ साल बाद पराया हो जाएगा और उनका ससुराल उनका अपना घर होगा यह बातें थोड़ा सुनने में फिल्मी है और समाज की नजरों से देखा जाए तो सत्य भी पर यह बातें शुरुआत से ही कहना कहीं ना कहीं बेटियों को दुख पहुंचा सकता है

2. मुझे पता है तुम्हारे लिए क्या गलत है और क्या सही

घर में सभी को एक दूसरे की बात सुननी चाहिए चाहे वह छोटे हों या बड़े कभी-कभी सब के विचार और पसंद मायने रखते हैं, इसलिए बिना सुने यह कह देना कि कोई गलत है उनको दुख पहुंचा सकता है

3. तुम डिप्रेस्ड नहीं हो तुम बस उदास हो

बहुत बार घरों में डिप्रेशन जैसे विशेष विषय को दुख या परेशानी कहते हैं, इसलिए पीड़ित व्यक्ति पर ध्यान नहीं देते जिस वजह से पीड़ित व्यक्ति बहुत बार गलत कदम उठा सकता है इसलिए सब की बातों को सुनना बहुत आवश्यक है और सब की स्थिति को समझना भी

4. जॉब के बाद जल्दी शादी कर लो

Advertisment

25 की उम्र के बाद लड़कियों के लिए रिश्ते आना शुरू हो जाते हैं और रिश्तेदारों में उनकी शादी की फिक्र भी सबको जॉब का इंतजार रहता है कि जॉब के बाद तुरंत शादी कर ले पर क्या केवल शादी ही जीवन का एकमात्र लक्ष्य है, ऐसे शादी के विचार को जबरदस्ती किसी पर डाल देने का परिणाम कभी-कभी बुरा भी हो सकता है

5. औरतें अकेले अपना ख्याल नहीं रख पाती

यह बहुत बड़ा असत्य है कि औरतें कभी भी किसी आदमी के बिना अपना ख्याल नहीं रख सकती, बहुत बार यह बातें केवल शादी के लिए उपयोग किया जाता है, परंतु प्रश्न यह है क्या केवल आदमी ही सुरक्षा की जिम्मेदारी ले सकते हैं, क्या महिलाएं खुद सक्षम नहीं हो पाती हैं खुद का ख्याल रखने के लिए इसलिए कभी भी किसी को यह एहसास ना दिलाएं कि वह अपना ख्याल खुद नहीं रख सकती हैं या वह खुद सक्षम नहीं हैं 

Daughter mother माँ