Advertisment

फेस्टिवल सीजन में बच्चों को सिखाये ये ज़रूरी बातें

पेरेंटिंग : त्योहारों का टाइम बहुत ही बिजी शेड्यूल हो जाता है सबका पर इन सब के बीच में बच्चों को कुछ चीज सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है जो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Festival.png

Things You Can Teach Your Children In Festival Season (image credit - Parenta.com)

Things You Can Teach Your Children In Festival Season : त्योहारों का टाइम बहुत ही बिजी शेड्यूल हो जाता है सबका पर इन सब के बीच में बच्चों को कुछ चीज सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है जो आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे

Advertisment

फेस्टिवल सीजन में बच्चों को सिखाये ये ज़रूरी बातें

फेस्टिवल सीजन आते ही घर में बहुत काम बढ़ जाता है और घर के सारे बड़े उन कामों में बिजी हो जाते हैं पर हमें यह भी समझना चाहिए कि घर के बच्चों को भी फेस्टिवल और सभी त्योहारों के बारे में जानकारी मिलना कितना जरूरी है इसलिए आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि त्योहारों के समय बच्चों को किस चीज की शिक्षा देना बहुत जरूरी है

ट्रेडीशन और त्योहारों के बारे में जानना

Advertisment

कोई भी त्योहार में बच्चों को ट्रेडीशन और त्योहारों के बारे में बताना बहुत ज्यादा जरूरी है जिससे वह हमारी धरोहर और आने  वाले सभी त्योहारों को अच्छे से जान सके उनके मन में  किसी भी रीति रिवाज को लेकर कोई कन्फ्यूजन ना हो इसलिए उन्हें एक अच्छी और एक गुड नॉलेज देना बहुत ज्यादा जरूरी है

आर्ट एंड क्राफ्ट

 बहुत से बच्चों का आर्ट एंड क्राफ्ट करना बहुत ज्यादा पसंद होता है तुझे भी एक समय है जब वह अपने आर्ट एंड क्राफ्ट से आपके घरों को त्योहारों के समय और भी सुंदर बना सकते हैं जिससे बच्चों को भी त्योहारों के बारे में नॉलेज मिलता है और उनकी क्रिएटिविटी भी बाहर आती है

Advertisment

साथ में त्योहार मनाना

त्योहारों का समय ऐसा समय होता है जब सब मिलकर तुम्हारे को खुशी से मनाते हैं तो इस समय बच्चों को यह बताना बहुत जरूरी है की कैसे त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाया जाता है, जिससे बच्चों को त्योहारों के बारे में पता चल सके और वह पूरी तरह से इंजॉय भी कर पाए

एनवायरमेंट अवेयरनेस

Advertisment

बहुत से त्योहार में हमें अपना ही नहीं एनवायरनमेंट का भी ध्यान रखना चाहिए इसीलिए बच्चों को इको फ्रेंडली चीजों के बारे में बताएं जिससे एनवायरमेंट और एनिमल दोनों की मदद हो पाए, इस चीज से बच्चों को त्योहारों से हटकर एक आउटर नॉलेज भी मिल जाता है

फूड एंड क्यूज़ीन

त्योहारों के समय फूड एक सबसे इंपॉर्टेंट टॉपिक है जिससे हर किसी का मन खुश हो जाता है इसलिए त्योहारों के समय फूड या कोई भी किसी बनाते टाइम बच्चों को भी इनमें इंवॉल्व करें जिससे उनको भी बहुत सी चीजों के बारे में पता चल पाए और एक अच्छी नॉलेज भी मिल पाए

festival
Advertisment