Advertisment

Teenage Daughters: हर टीनएजर को पता होनी चाहिए यह पांच बातें

ब्लॉग | पेरेंटिंग : आपकी बेटी को कभी-कभी लगता है की शायद उसकी पसंद उसके माता-पिता के लिए मायने नहीं रखती। उसे बताएं की अगर उसके माता-पिता के लिए कुछ भी मायने रखता है । आगे पढ़िए

author-image
Debopriya
New Update
teenage

teenage daughters

Teenage Daughters: टीनएज पीरियड हर किसी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस उम्र में लोग अपने जीवन में कई तरह की चीजें सीखते हैं। कहा जाता है की इस टीनएज पीरियड में सभी को बेहद सावधान रहना चाहिए। हर माता-पिता अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं। वे सब कुछ करते हैं जो उनकी बेटी को खुश और सुरक्षित बनाता है। हर मां-बाप अपने बच्चों को फूल की तरह बड़ा करते हैं लेकिन टीनएज में आपकी बेटी को अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिससे उसे खुद ही लड़ना पड़ता है। कभी-कभी आपकी बेटी अपने जीवन में खोया हुआ और असफल महसूस कर सकती है। 

Advertisment

आपकी बेटी को लग सकता है की वह अपने माता-पिता को अपनी समस्याओं के बारे में नहीं बता सकती। हम सभी जानते हैं की टीनएज पीरियड बहुत महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ मुश्किल दौर भी होता है, जिसमें आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है। यहां कुछ ऐसी बातें हैं जो आपकी किशोर बेटी को जानने की जरूरत है, आइए देखें की क्या चीजें हैं।

किशोर बेटी को किन बातों का पता होना चाहिए

daughets
Advertisment

1. जब आपकी बेटी अपनी टीनएज पीरियड में होती है तो वह सोच सकती है की उसका फैसले या राय उसके परिवार या उसके माता-पिता के लिए मूल्यवान नहीं है। उसे बताएं की यह सच नहीं है, उसकी राय और फैसले परिवार के सभी लोगों के लिए बहुत मूल्यवान हैं। 

2. अपनी बेटी को बताएं की उसकी पसंद आपके लिए बहुत मायने रखती है। आपकी बेटी को कभी-कभी लगता है की शायद उसकी पसंद उसके माता-पिता के लिए मायने नहीं रखती। उसे बताएं की अगर उसके माता-पिता के लिए कुछ भी मायने रखता है तो वह उसकी पसंद है। ताकि आपकी बेटी हमेशा बिना किसी दूसरे विचार के आपको अपनी पसंद और नापसंद बता सके।

3. कभी-कभी आपकी बेटी सोच सकती है की यह काम उसके लिए नहीं है, वह यह काम नहीं कर सकती। उसे बताओ की इस दुनिया में उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है, वह जो कुछ भी करना चाहती है वह आसानी से कर सकती है। हमेशा अपनी बेटी को बताएं की वह पूरी दुनिया में सबसे मजबूत व्यक्ति है और वह वह सब कुछ कर सकती है जो वह करना चाहती है।

Advertisment

4. खुद पर भरोसा रखना सबसे जरूरी चीज है बिना खुद पर भरोसा रखे आप अपने जीवन के लक्ष्य को कभी हासिल नहीं कर पाएंगे। अपनी बेटी को खुद पर भरोसा रखने के लिए कहें की वह कुछ भी कर सकती है जो वह करना चाहती है और जब उसे खुद पर पर्याप्त भरोसा हो तो वह वह सब कुछ हासिल कर सकती है जो वह अपने जीवन में हासिल करना चाहती है।

5. दूसरों की राय और विचारों को न सुनें, अपनी बेटी को याद रखने के लिए कहें की लोग हमेशा दूसरों पर बुरी टिप्पणी करने में व्यस्त रहते हैं इसलिए उनकी राय को हमेशा गंभीरता से न लें। उससे कहो कि पहले खुद सुने और फिर अपने माता-पिता की सुने, किसी और की सुनने की जरूरत नहीं है।

teenage बेटी किशोर Daughter
Advertisment