Advertisment

Parenthood: शादी के लिए पेरेंट्स को अपनी बेटी से क्या नहीं कहना चाहिए

पेरेंटिंग I ब्लॉग: हर माता-पिता का सपना होता है अपनी बेटी को दुल्हन बनते देखना परंतु आपकी बेटी कब यह कदम उठाएगी यह उसका फ़ैसला होना चाहिए, आपका नहीं! शादी अपने मन से करनी चाहिए अपने माता-पिता के दबाव में आकर नहीं क्योंकि यह जीवन भर का फ़ैसला होता हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Parenthood (Mashable India).png

What Are The Things Parents Must Never Tell Their Daughter About Marriage (image credit: Mashable India)

What Are The Things Parents Must Never Tell Their Daughter About Marriage: माता-पिता अपनी बेटी को पढ़ाते है, इस काबिल बनाते है कि वह अपना निर्णय खुद ले पाए ना कि कोई और उसके लिए निर्णय लेI तो फिर शादी के वक्त यह क्यों बदल जाता है? शादी एक बहुत ही नाज़ुक विषय है जो आपकी बीटी की बढ़ती उम्र या उसकी घटती सुंदरता के आधार पर नहीं कराई जा सकतीI यह तो अपने मन की बात होती है जब आपकी बेटी का मन होगा तब वह शादी करेगीI लेकिन तब तक आप कोशिश करे कि उसके जीवन के हर मोड़ पर आप उसका साथ दे, उसे खुश रखे नाकि उसके उम्र और रूप पर व्यंग्य करे उसकी शादी करवाने के लिएI यह उसके आत्मविश्वास ठेस पहुंचा सकती हैI

Advertisment

शादी के लिए अपनी बेटी से ऐसी कौनसी बातें ना कही जाये?

1. "तुम्हारी उम्र हो रही है!"

जैसे एक लड़की 25 की उम्र को पार करती है या उससे भी पहले से उसके मां-बाप उसे शादी करने की सलाह देने लगते हैं क्योंकि अब उनकी बेटी की उम्र हो रही है और धीरे-धीरे वहीं सलाह दबाव में बदल जाती है क्योंकि उनकी भी उम्र हो रही हैI परंतु क्या आपने यह देखा है कि आपके लड़की कि क्या इच्छाएं है? वह जीवन में क्या करना चाहती है? और शादी उनमें से एक है कि नहीं? शादी जीवनभर का सवाल होता है जो अपनी रज़ामंदी से की जाती है नाकी किसी की उम्र देखकरI शादी दोनों इंसान को प्यार के बंधन में बांधते हैं और इससे शायद ही उम्र का कोई लेना-देना होI

Advertisment

2. "हमें भी तो पोता-पोती का मुंह देखना है!"

अभी शायद आपकी बेटी शादी के बारे में सोच ही नहीं रही हो और उससे पहले ही आप उस पर और एक दबाव बनाना शुरू कर देते हैं और वह है बच्चों काI शादी, उसके बाद बच्चे यह एक लड़की के जीवन के दो अहम पहलू होते है जिसका फ़ैसला उसे बड़े ही सोच समझकर लेनी चाहिएI आपकी उम्र के कारण वह अपनी जिंदगी में जल्दबाज़ी करके बाद में क्यों पछताए? वह किससे कब शादी करेगी यह उसका निर्णय होना चाहिए और वह शादी के बाद बच्चा पैदा करेगी या नहीं करेगी यह भी उसी का ही निर्णय होना चाहिएI आप बस एक माता पिता के तौर पर उसका साथ दीजिएI 

3. "हम चले जाएंगे तो हमारे बाद तुम्हारा ख्याल कौन रखेगा?"

Advertisment

आप अपनी बेटी को उचित शिक्षा और संस्कार इसलिए देते है कि वह सेल्फ-सफिशिएंट बने, अपने आप को खुद संभाल सके इसलिए नहीं कि उसे पूरा जीवन किसी दूसरे पर निर्भर होना पड़ेI शायद कुछ हद तक आपकी चिंता सही है कि जीवन में किसी का साथ हो तो जीवन सरल बन जाती है परंतु इसका यह मतलब नहीं कि आपकी बेटी शादी इसलिए करे ताकि उसे बाद में जाकर कोई संभालेI यह आपकी बेटी के कमज़ोरी का प्रतीक बन सकता हैI उसे तभी शादी करने दे जब वह मन से करना चाहेI

4. "तुम्हारी बुआ की बेटी ने शादी कर ली अब तुम भी कर लो!"

काफ़ी अजीब बात है, जब कोई माता-पिता अपनी बेटी को इसलिए शादी करने को कहे क्योंकि उनके रिश्तेदार की बेटी की शादी हो गईI जो शादी सही वक्त देखकर की जाए आज वही शादी महज़ एक कंपटीशन बनकर रह गई हैI हर चीज़ का अपना वक्त होता है उसे दूसरों को देखकर बदलने की कोशिश ना करेI एक माता-पिता होने के नाते किसी दूसरे की बेटी को देखकर अपनी बेटी पर दबाव ना डाले जिसके लिए वह तैयार ही ना होI

Advertisment

5. "तुम्हारे चेहरे पर झुर्रियां पड़ने लगी है!"

तो क्या अगर आपकी बेटी का चेहरा समय के साथ बदल रहा है? यह तो प्रकृति का नियम है उसका शादी से क्या ताल्लुक? दुख की बात है कि लोग वह ताल्लुक बनाते है क्योंकि उनके लिए जवान रहते ही शादी कर लेनी चाहिए वरना कौन आपकी बेटी कि चेहरे में झुर्रियां देखकर उससे शादी करेगा? परंतु यह सवाल आप खुद से पूछे कि जो शादी आपकी बेटी  के रूप को देखकर उससे शादी करे ना कि मन को जानकर तो क्या वह शादी आपको मान्य है? क्या उस शादी में आपकी बेटी खुश रह पाएगी?

marriage शिक्षा आत्मविश्वास Daughter
Advertisment