जाने किन चीजों को करना है बच्चों की स्किन से अवॉइड

हम अपने घर में सबसे ज्यादा अपने बच्चों का रखते हैं बहुत बार कुछ सामान को लेते वक्त उसके इंग्रेडिएंट्स और इंस्ट्रक्शन पर ध्यान नहीं देते हैं जो बच्चों की स्किन को इफेक्ट कर सकता है और इसी जानकारी के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे-

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
New Update
Baby.png

What Thing We Should Avoid From Babies Skin (image credit - my loview)

What Thing We Should Avoid From Babies Skin: हम अपने घर में सबसे ज्यादा ध्यान बेबीस और बच्चों का रखते हैं इसलिए उनके लिए जो भी हम सामान लाते हैं उसको बहुत ध्यान से पढ़ के लाते हैं और हमेशा यह ध्यान देते हैं कि उन्हें किसी भी चीज से कोई परेशानी ना हो इसलिए आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें हमें बेबी की त्वचा से दूर रखना चाहिए जिससे उन्हें कभी भी इरिटेशन या किसी भी तरह की परेशानी ना हो

जानें किन चीजों को करना है बच्चों की स्किन से अवॉइड

अत्यधिक नहलाना

Advertisment

बहुत बार बच्चों को नहलाते वक्त हमें समय का पता ही नहीं चलता है जिस वजह से उनके नहाने का समय बहुत ज्यादा हो जाता है पर पेरेंट्स का यह जानना भी बहुत ज्यादा जरूरी है कि ज्यादा समय तक नहलाने से बेबी स्किन ज्यादा ड्राई हो सकती है इसलिए उनको चिकित्सा के हिसाब से हफ्ते में कितने दिन नहाना है यह पता लगा कर ही नहलाएं जिससे आने वाले समय में उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो

ज्यादा देर तक धूप में रहना

सूरज की रोशनी हमारे त्वचा और बॉडी के लिए बहुत अच्छी होती है पर हमारा यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी है कि एक लिमिटेड टाइम के अनुसार ही सूरज की रोशनी बॉडी के लिए सही होती है उससे ज्यादा सन का एक्सपोजर बॉडी के लिए हानिकारक हो सकता है, क्योंकि उनके सॉफ्ट स्किन पर धूप का प्रभाव ज्यादा पड़ने पर उन्हें सनबर्न जैसी परेशानियां हो सकती हैं इसलिए ज्यादा तेज धूप में ज्यादा देर तक बच्चों को ना लेकर जाएं

फ्रेगरेंस

हमेशा बच्चों से बहुत अच्छी स्मेल आती है और बहुत बार पेरेंट्स ऐसे प्रोडक्ट का भी उसे करते हैं जिसमें बहुत ज्यादा फ्रेगरेंस हो और इसी को अवॉइड करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि फ्रेगरेंस की वजह से बच्चों को स्किन इरिटेशन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और बहुत बार ऐसे प्रोडक्ट त्वचा के लिए बहुत हार्ष होते हैं जिस वजह से हमें फ्रेगरेंस पर ज्यादा ध्यान न देकर ऐसे प्रोडक्ट पर ध्यान देना चाहिए जो बच्चों की बॉडी पर जेंटल हो

हार्ष केमिकल

Advertisment

हमेशा ऐसे प्रोडक्ट को ही चुने जो बेबी फ्रेंडली हो इसका मतलब ऐसे प्रोडक्ट जो बच्चे की स्क्रीन के लिए बहुत जेंटल हो वरना उसे प्रोडक्ट की वजह से उनको इंफेक्शन, एलर्जी और इरिटेशन की समस्याएं हो सकती है जो बच्चे खुद नहीं बोल पाते हैं इसलिए पहले से ही इन चीजों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है और सबसे जरूरी चीज की सभी प्रोडक्ट के इंस्ट्रक्शन को लेने से पहले जरूर चेक कर ले

रफ फैब्रिक

हमेशा बच्चों को एक सॉफ्ट फैब्रिक पहनाने की कोशिश करें जिससे बच्चों को आराम पहुंच सके और उन्हें किसी इरिटेशन का सामना न करना पड़े इसलिए केवल पहनना ही नहीं, सोते वक्त उनके बिस्तर और तकिया का भी ध्यान रखें की कौन सा सामान उनके लिए सॉफ्ट है और कौन से सामान से उनको परेशानी हो सकती है