Advertisment

Single Moms: जानिए कौन सी अभिनेत्रियों ने बच्चों को गोद लिया

पेरेंटिंग I प्रेरणादायक: किसी बच्चे को गोद लेना उदारता का प्रतीक है और कुछ अभिनेत्रियों ने एक सिंगल मदर के तौर पर बच्चों को गोद लियाI ये अभिनेत्रियां एक असाधारण उदाहरण हैं इस बात की कि किसी बच्चे को पालने के लिए एक औरत का विवाह करना आवश्यक नहीं हैI

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Single Moms (Instagram).png

Which Actresses Became Single Mother After Adoption(Image Credit - Instagram)

Which Actresses Became Single Mother After Adoption: अपना खून क्या है? केवल एक 'बायोलॉजिकल रिलेशन' बच्चे को जन्म देने के बाद उसे बड़ा तो उसकी मां की ममता ही करती है और ममता तो कभी पक्षपात कर ही नहीं सकती चाहे वह बच्चा अपना खून हो या किसी दूसरे का और इसी बात को इन अभिनेत्रियों ने साबित कर दियाI वह कहते है ना कृष्णा को जन्म भले देवकी ने दिया था परंतु उन्हें पाल पोस कर यशोदा ने बड़ा किया जिस नाते उन पर सबसे ज़्यादा हक यशोदा का हैI इन मांओं ने ना केवल किसी दूसरे बच्चे को अपना नाम दिया बल्कि उनका पालन-पोषण अपने बलबूते पर किया और दुनिया को यह बताया कि बच्चे को पालने के लिए पिता का नाम ज़रूरी नहीं, ज़रूरी है तो एक मां की ममता और उसकी क्षमता!

Advertisment

जानिए कौन सी अभिनेत्रियां बच्चा गोद लेकर बनी सिंगल मदर

1. सुष्मिता सेन

जब सिंगल मदर की बात करें तब पहले ही हमारे जेहन में बात आती है 1994 मिस यूनिवर्स विजयी सुष्मिता सेन की जिन्होंने हर मोड़ पर हमारा दिल जीता, 21 साल की उम्र में सुष्मिता ने बड़े ही सोच विचार के बाद बच्चा गोद लेने का फैसला कियाI इससे पहले उन्हें कई बाधाएं पार करनी पड़ी तब जाकर 24 साल की उम्र तक वह अपनी बड़ी बेटी रेने को गोद ले पाईI फिर उन्होंने 2010 को अपनी छोटी बेटी अलीसा को गोद लियाI

Advertisment

2. रवीना टंडन

मात्र 21 साल की उम्र में 90 की दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन ने अपनी दोनों बेटियों को गोद लेने का निर्णय लिया उनकी बड़ी बेटी पूजा की उम्र तब 11 साल थी और उनकी छोटी बेटी छाया की उम्र 8 साल थीI रवीना के अनुसार उनका यह सफ़र या अनुभव काफी खूबसूरत रहा हैI

3. शोबाना 

Advertisment

2011 में मलयाली अभिनेत्री शोबाना ने अपने बच्चा दत्तक लेने की खबर घोषणा की जब उन्होंने एक 6 साल की बेटी को गोद लियाI शोबाना ने गुरुवायूर के श्री कृष्ण मंदिर में अपने बच्चे का 'चोरूनु' समारोह मनायाI केरल में चोरोनू एक परंपरा है, जब बच्चे को उसका पहला ठोस आहार दिया जाता है।

4. एंजेलिना जोली

अब यदि हॉलीवुड की बात करें तो 2002 में मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अपने पहले बच्चे मेडॉक्स को गोद लिया था, उस वक्त वह 7 महीने का थाI उसके 3 साल बाद उन्होंने अपनी बेटी ज़ाहारा को गोद लियाI इसके कुछ सालों बाद उन्होंने फिर से अपने दूसरे बेटे पैक्स को गोद ली और दो जुड़वा बच्चों को भी जिनका नाम नॉक्स और विभिऐने हैI जोली के लिए उनका अपने गोद लिए बच्चों के मां बनने का सफ़र काफ़ी यादगार रहाI वह कहती हैं कि यदि वह उन्हें गोद नहीं लेती तो आज वह ना जाने कहा होते और मां के प्यार को तरसतेI वह अपने बच्चों से अत्यंत प्रेम करती हैI 

Advertisment

5. सांड्रा बुलॉक

हॉलीवुड अदाकारा सांड्रा बुलॉक ने 2006 से एडॉप्शन के लिए आवेदन की थी, तब जाकर 2010 में वह अपने बच्चे लुइस बारडो ब्लॉक को गोद ले पाईI हालांकि उन्होंने लुईस के दत्तक की बात को राज़ रखा था जोकि बाद में जाकर सबको पता चलाI उसके बाद 2015 को उन्होंने अपनी बेटी लैला को गोद लियाI

6. मेग रायन

Advertisment

'हैरी मेट सेली' की अभिनेत्री मेग रायन जोकि काफ़ी समय से लाइमलाइट से दूर है, उन्होंने अपनी बेटी डेयज़ी को 2006 में गोद लियाI मेग के अनुसार "मुझे हमेशा से एक बच्चा चाहिए था डेयज़ी वही बेटी है, जैसी मेरी होनी चाहिएI मुझे कभी ऐसा नहीं लगा जैसे मैंने उसका किसी तरह से उद्धार किया, मुझे सिर्फ़ एक बच्चा चाहिए थाI मुझे डेयज़ी को देखते ही उससे प्यार हो गया थाI"

adoption actress सुष्मिता सेन सिंगल मदर
Advertisment