Women Safety: घर से बाहर निकलने पर महिलाएं फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स

सुरक्षा: घर से बाहर अकेले निकलने के समय महिलाएं कई बार डरी सहमीं हुई महसूस करती हैं। महिलाएं इन कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो कर खुद को सुरक्षित रख सकती है।

author-image
Ruma Singh
New Update
Importance of women safety.

(Credit Image- File Image)

Safety Tips For Women: आजकल महिलाएं अक्सर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आती हैं, खासतौर पर जब वह घर से बाहर निकलती। हालांकि हमारे देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने कई तरह के कदम उठाए हैं। महिलाओं को संरक्षण देने के लिए कानून भी मजबूत किए गए हैं। वहीं, दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को मृत्युदंड का भी प्रावधान है, फिर भी महिलाओं के खिलाफ होने वाली घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं। आए दिन इससे संबंधित आने वाली घटनाएं इंसानियत को शर्मसार कर रही हैं। ऐसे में जब वह घर से बाहर निकलती तब वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं।

महिलाएं फॉलो करें ये सेफ्टी टिप्स

Advertisment

घर से बाहर अकेले निकलने के समय महिलाएं कई बार डरी सहमीं हुई महसूस करती हैं। महिलाएं इन कुछ सेफ्टी टिप्स को फॉलो कर खुद को सुरक्षित रख सकती है।

1. वुमेन सेफ्टी ऐप का करें यूज

अगर आप किसी कारणवश देर रात तक घर से बाहर रहती है, तो उस दौरान आपके फोन में वुमेन सेफ्टी से संबंधित ऐप्स होने चाहिए। आपको कभी भी आपातकाल में खुद का बचाव करना हो तो इस ऐप के जरिए आप मदद मांग सकती है।

2. लाइव लोकेशन शेयर करें

जब कभी भी आप बाहर निकले तो ध्यान से अपनी लोकेशन ऑन कर अपनी लाइव लोकेशन को अपने परिजन और खास दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। साथ ही यदि आप किसी कैब में सफर कर रही है तो ड्राइवर के सामने अपने परिजन को कॉल कर अपनी लोकेशन को बताएं।

3. खुद को रखें तैयार 

Advertisment

सफर के दौरान असुरक्षित महसूस होने पर फौरन ऑटो या कैब का नंबर अपने घर वाले को मैसेज के जरिए भेजें और गूगल मैप से आसपास के पुलिस स्टेशन और पीसीआर की लोकेशन को भी चेक करते रहें। 

4. भीड़ वाला रास्ता अपनाएं 

कभी भी घर से बाहर निकलने के बाद हमेशा उस रास्ते को चुनें जहां भीड़ हो, शॉर्टकट रास्ता से बचें। हमेशा पैदल चलते वक्त ट्रैफिक के ऑपोजिट डायरेक्शन को चुनें, जिससे ट्रैफिक सामने से आता हुआ दिखेगा और खुद पर किसी भी तरह से हमला होने का डर कम लगेगा।

5. सेफ्टी टूल्स को साथ लेकर चलें

बाहर हादसे से बचने के लिए महिलाएं अपने साथ कुछ सेफ्टी टूल्स को रख सकती है, जैसे नेल फाइलर, सेफ्टी पिन, पेपर स्प्रे आदि। इससे जब कभी कोई पीछे से हमला करने की कोशिश करें तब उस वक़्त सेफ्टी टूल्स का इस्तेमाल कर वो खुद का बचाव कर सकती है।

#Women women safety महिला Safety Tips