Advertisment

Women Safety: चीजें जो सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं को कैरी करनी चाहिए

सुरक्षा: कई जगहों पर महिलाएं अभी भी सुरक्षित नहीं महसूस करती हैं। इसलिए महिलाओं को चाहिए कि जब भी वे कुछ ऐसे सामान अपने पास रखें जो आपातकाल स्थिति में उनकी सुरक्षा में सहायक हो सकें। इस ब्लॉग में जानते हैं कि कौन सी चीजें हमेशा अपने साथ रखनी चाहिए।

author-image
Priya Singh
New Update
Women Safety(LiveChennai)

Things Women Should Keep With Them For Their Safety (Image Credit - LiveChennai)

Women Safety: आज कल के समय में भी जब दुनिया इतना आगे बढ़ चुकी है तब भी महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाए तो आज भी यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। कई जगहों पर महिलाएं अभी भी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करती हैं। काम में हो, ट्रेवल करते समय हो या कई अन्य जगहों पर महिलाओं को कई बार कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में महिलाओं को अपनी सुरक्षा का ध्यान स्वयं रखने की जरूरत होती है। महिलाओं को खुद अपनी सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार होना होगा और इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने पास कुछ ऐसी चीजें रखनी होंगी जिससे वे अपने आप को सुरक्षित रखने में मदद पा सकें। महिलाओं को चाहिए कि जब भी वे कहीं जाएँ या ट्रेवल करें तो कुछ ऐसे सामान अपने पास रखें जो आपातकाल स्थिति में उनकी सुरक्षा में सहायक हो सकें। कुछ चीजें जो महिलाएं घर से निकलते समय कभी भी लेना ना भूलें। आइये जानते हैं कि महिलाओं को कौन सी चीजें हमेशा अपने साथ रखनी चाहिए।

Advertisment

महिलाएं सुरक्षा की दृष्टि से अपने पास रखें ये चीजें 

1. मोबाइल फ़ोन

महिलाएं जब भी घर से निकलें फ़ोन लेना कभी न भूलें और यह सुनिश्चित करें कि पूरी तरह चार्ज सेल फ़ोन हो जिसमें महत्वपूर्ण नंबर जरुर हों और आपातकालीन सेवाओं के नंबर आसानी से उपलब्ध हों।

Advertisment

2. पर्सनल अलार्म 

एक छोटा आसानी से एक्टिव होने वाला पर्सनल अलार्म अपने साथ रखें जो खतरे की स्थिति में ध्यान आकर्षित करने के लिए तेज़ ध्वनि उत्सर्जित करता है।

3. काली मिर्च स्प्रे या अन्य स्प्रे 

Advertisment

जब भी महिलाएं बाहर जाएँ अपने साथ कुछ स्प्रे कैरी करें या फिर वे काली मिर्च स्प्रे जैसे कानूनी आत्मरक्षा उपकरण ले लें इससे उन्हें आंशिक सुरक्षा मिल सकती है।

4. टॉर्च रखें 

जब भी महिलाएं बाहर जाएँ अपने साथ एक टॉर्च रखें जो दूर तक रौशनी कर सकती हो ऐसे में यदि अँधेरे में कभी आपको कोई समस्या होती है तो उस टोर्च की मदद से आप किसी की मदद ले सकते हैं। एक छोटी शक्तिशाली टॉर्च अंधेरे या कम रोशनी वाले क्षेत्रों में भी उपयोगी हो सकती है।

Advertisment

 

5. पब्लिक कन्वेंस में सुरक्षा 

पब्लिक कन्वेंस या सवारी-साझाकरण सेवाओं का इस्तेमाल करते समय अपने किसी विश्वसनीय व्यक्ति के साथ अपनी जर्नी से रिलेटेड बातें शेयर कर लें और हमेशा सवारी की पिछली सीट पर बैठें।

Advertisment

6. फ़ोन में आपतकालीन ऐप्स रखें 

अपने फ़ोन में हेमशा आप कुछ ऐसे सुरक्षा ऐप्स डाउनलोड कर के रखें जो मित्रों या परिवार को आपातकालीन स्थिति में आपके स्थान को ट्रैक करने या समस्या होने का संकेत भेज सकते हों।

7. जागरूक रहें

जब भी आप बाहर यात्रा कर रहे हों या फिर किसी ऐसी जगह पर हों जहाँ आपको लगता हो कि सुरक्षा सम्बन्धी समस्याएं हो सकती हैं तो ऐसे में फ़ोन पर ज्यादा समय बिताने और हैडफ़ोन का इस्तेमाल करने से बचें। किसी अंजान व्यक्ति पर भरोषा करने से भी बचें इससे आप अपने आप को ज्यादा सुरक्षित कर सकती हैं।

#Women women safety
Advertisment