Advertisment

Energy Food : महिलाओं के लिए 10 फूड जो तुरंत एनर्जी प्रदान करते हैं

ब्लॉग | हैल्थ : महिलाओं के लिए स्वस्थ जीवन जीने के लिए रोजाना की फूड में पूरी तरह से विभिन्न पोषक तत्व महत्वपूर्ण होते है। खासकर, महिलाओं को तुरंत एनर्जी प्रोवाइड करने वाले फूड्स उन्हें दिनभर की एक्टिविटी के लिए आवश्यक होते हैं।

author-image
Ayushi
New Update
Food (EatingWell).png

10 Food For Women Which Provide Instant Energy (Image Credit: EatingWell)

10 Food For Women Which Provide Instant Energy : महिलाओं के लिए सही पोषण बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि वे स्वस्थ और अच्छी जीवन जी सकें। सही आहार और फूड महिलाओं को एनर्जी प्रदान करता है और उन्हें दिनभर के काम-काज में मदद करता है। तो आइए महिलाओं के लिए 10 फूड जो तुरंत एनर्जी प्रदान करते हैं। 

Advertisment

महिलाओं के शरीर में तुरंत एनर्जी कैसे मिलती है 

1. बादाम (Almond)

बादाम में विटामिन ई, प्रोटीन, विटामिन बी2, मैग्नीशियम, फोस्फोरस, और फाइबर होता है। इनमें प्राकृतिक रूप से पाएं जाने वाले प्रोटीन और एनर्जी दिनभर की थकान को दूर करने में मदद करते हैं।

Advertisment

2. पालक (Spinach)

पालक विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी6, फोलिक एसिड, आयरन, और कैल्शियम से भरपूर होता है। इसका सेवन करने से प्राकृतिक रूप से एनर्जी मिलती है और इम्यून सिस्टम भी स्ट्रांग होता है। 

3. डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate)

Advertisment

डार्क चॉकलेट में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जैसे कि आंटीऑक्सिडेंट्स, फाइबर, मैग्नीशियम और कैल्शियम प्रदान करता है। यह एनर्जी बढ़ाने में मदद करते है और मानसिक चिंता को कम करने में मदद कर सकता है। अगर डार्क चॉकलेट का सेवन जरूरत से ज्यादा मात्रा में करने से आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।  

4. खजूर (Dates)

खजूर में शुगर, पोटेशियम, आयरन, और विटामिन बी6 जैसे पोषक तत्व पाएं जाते है। यह तुरंत एनर्जी प्रदान करता है और थकान दूर करने में मदद करता है। 

Advertisment

5. ओट्स (Oats) 

ओट्स फाइबर, विटामिन बी1, विटामिन बी5, आयरन, मैग्नीशियम, और फोस्फोरस से भरपूर होता है। ओट्स का सेवन सुबह के समय करने से शरीर में ताजगी रहती है जो आपको दिनभर के कामों में मदद करती है।

6. दूध और दूध से बनी प्रोडक्ट (Milk And Milk Products)

Advertisment

दूध, दही, पनीर, छाछ और लस्सी आदि महिलाओं को एनर्जी प्रदान करने में मदद करते हैं। दूध और दूध से बनी चीजें में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। 

7. सब्जियां और हरी पत्तियां (Vegetables and Green Leaves)

लहसुन, प्याज, टमाटर, पालक, मेथी, ब्रोकोली, गाजर, बीन्स आदि हरी सब्जियां शरीर में तुरंत एनर्जी प्रदान करती हैं और आपके शरीर को पोषक तत्वों से भर देती हैं।

Advertisment

8. अखरोट और काजू (Walnuts and Cashews)

नट्स (खसखस) और ड्राई फ्रूट्स भी महिलाओं को तुरंत एनर्जी प्रदान करते हैं और उनमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन, विटामिन, खनिज और फाइबर मौजूद होते है।

9. योगर्ट (Yoghurt)

Advertisment

दूध से बना योगर्ट में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन और प्रोबायोटिक्स का अच्छा स्रोत होता है। यह डाइजेस्टिव सिस्टम को सुधारता है और शरीर को ताजगी देता है, जिसके कारण शरीर में तुरंत एनर्जी मिलता है।

10. अवोकाडो (Avocado)

अवोकाडो में भरपूर रूप से विटामिन, मिनरल्स, फाइबर और अन्य पोषक तत्व पाएं जाते हैं। अवोकाडो में हेल्दी फैट भी होता है, जो एनर्जी के रूप में काम करते है। अवोकाडो को सलाद, टोस्ट, गुजिया या गुड़ामेला बनाने के रूप में सेवन किया जा सकता है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Advertisment