Advertisment

Tips For New Moms: गर्मी में कैसे रखें न्यू मॉम अपनी सेहत का ख्याल

हैल्थ: डिलीवरी के तुरंत बाद महिलाएं अपने कामो को करने लगती है लेकिन आप यह गलती ना करें, जितना हो अपनी बॉडी को आराम दें। बेबी बोर्न होने के बाद बॉडी को रिकवर होने में टाइम लगता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
mothers tips

Tips For New Moms

Tips For New Moms: नई माओं को बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। माँ बनना हर महिला के लिए बेहद खुशी की बात होती है। उन्हें एक नए अनुभव का एहसास होता है, एक नई परवरीश करने का अवसर मिलता है। वह चाहती है की अपने बच्चे को जीवन की सारी खुशियाँ दें। इसी दौरान वह अपने नए सफर की ओर कदम बढ़ाती है। इनसब में लेकिन वह अपने बारे में सोचना भूल जाती है, अपना ख्याल रखना भूल जाती है। आप यदि नई माँ बनी हैं तो बच्चे के साथ-साथ खुदका ख्याल रखना भी जरूरी है। 

Advertisment

नई माँ को अपने ऊपर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है क्यूंकि डिलीवरी में बाद महिलाओं के शरीर में कमजोरी होने लगती है जिसे उन्हें अपने उपर ध्यान देकर रिकवर करना होता है। जिन महिलाओं की डिलीवरी गर्मी के मौसम में होती है उन्हें अपना ध्यान अधिक रखने की जरूरत होती है। आइए जानते है किस तरह नई माओं को गर्मी के मौसम में अपना ख्याल रखना चाहिए।

गर्मी में कैसे रखें न्यू मॉम अपनी सेहत का ख्याल

1. ठंडक में ना सोएं

Advertisment

डिलीवरी होने के बाद महिलाओं को अपनी बॉडी में गर्माहट की जरूरत होती है लेकिन अधिक गर्मी का मौसम होने के कारण वह डिलीवरी के तुरंत बाद फैन और ऐसी की ठंडक में सोती है जिस वजह से उनकी बॉडी में अकड़न और दर्द जैसी समस्या होने लगती है। डिलीवरी के बाद माँ को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है इसलिए बेशक गर्मी का मौसम हो आप ऐसी और फैन की ठंडक में ना सोएं।

2. अधिक काम ना करें

डिलीवरी के तुरंत बाद महिलाएं अपने कामो को करने लगती है लेकिन आप यह गलती ना करें, जितना हो अपनी बॉडी को आराम दें। बेबी बोर्न होने के बाद बॉडी को रिकवर होने में टाइम लगता है। डिलीवरी के बाद 20 दिन तक का ही वह समय होता है जिसमे आप अपनी बॉडी को आराम दे सकती है।

Advertisment

3. संतुलित आहार लें

आप पहले चाहे जितनी खाने पीने में आनाकानी करती हों लेकिन एक माँ बनने के बाद आपको ब्रैस्टफीडिंग के द्वारा खाना अपने बच्चे तक पहुंचना होता है। इसलिए खाने पीने में कोई लापरवाही ना बरतें। बैलेंस डाइट लें और हर वह चीज़ खाएं जिससे आपको एनर्जी मिले। यह आपके लिए जितना जरूरी है इतना ही आपके छोटे शिशु के लिए भी जरूरी है। खाने में आप फल, सब्जी, ड्राई फ्रूट्स, हेल्थ ड्रिंक्स, गुड़ से बनी चीज़े आदि शामिल करें।

4. रोजाना व्यायाम करें

Advertisment

आप यदि नई माँ बनी है और बेडोल बॉडी को देखकर निराशा महसूस करती है तो डिलीवरी के 20 दिन बाद आप योगा शुरू कर सकती है। आप नार्मल योगा से शुरू करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें। यह आपके मेन्टल और फिजिकल पीस को मेन्टेन रखने में मदद करेंगे जिससे आप चिड़चिड़ापन महसूस नहीं करेंगी। गर्मी के मौसम में योगा शुरू करने से पहले अपने बॉडी को अच्छी तरह हाइड्रेट करें।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Tips For New Moms new Moms
Advertisment