Advertisment

Waxing Benefits: त्वचा को मुलायम बनाने के साथ हटा देती है टैनिंग

blogs | हैल्थ: शरीर में बाल होना आम बात होती है। कई बार लोग घूमने जाने के लिए या किसी भी फंक्शन में इन बालों को हटाते हैं। हमारे शरीर में बाल बहुत ही कोमल होते हैं। वैक्सिंग करवाने से आपके शरीर में अलग सी चमक आएगी।

author-image
Ayushi
New Update
Waxing

5 Benefits Of Waxing

5 Benefits Of Waxing: शरीर में बाल होना आम बात होती है। कई बार लोग घूमने जाने के लिए या किसी भी फंक्शन में इन बालों को हटाते हैं। हमारे शरीर में बाल बहुत ही कोमल होते हैं। कहा जाता है कि वैक्सिंग करने से बाल 3 महीने बाद आते हैं वहीं अगर रेजर से बाल हटाने पर बाल तुरंत आ जाते हैं। महिला और पुरुष ज्यादा समय तक बाल हटाने के लिए वैक्सिंग करवाते हैं। वैक्सिंग करवाने से आपके शरीर में अलग सी चमक आएगी। वैक्सिंग करवाने से आपको बहुत सारे फ़ायदे मिलेंगे। तो आइए इस हेल्थ ब्लॉग में हम जानें वैक्सिंग के 5 फ़ायदे।

Advertisment

वैक्सिंग करवाने से हमें क्या फ़ायदे मिलते हैं

1. त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है

Advertisment

वैक्सिंग करवाने से आपकी त्वचा मुलायम होती है। वैक्सिंग के भी कई प्रकार होते हैं, जैसे कि कोल्ड वैक्सिंग और हॉट वेक्सिंग। ज्यादातर कोल्ड वैक्सिंग कराने से आपकी त्वचा ज्यादा मुलायम होती है। वैक्सिंग कराने से हाथों की त्वचा मुलायम होने के कारण आपको लाइटवेट महसूस होगा।

2. बालों की ग्रोथ धीरे-धीरे होगी

मार्केट में बालों को हटाने के बहुत सारे उपाय मौजूद हैं। बहुत सारे लोग बालों को हटाने के लिए रेजर और ट्रीटमेंट करवाते हैं। मगर इसका साइड इफेक्ट नहीं होता है। रेजर करने से आपके शरीर के बाल और भी ज्यादा तेजी से आएंगे। साथ ही और भी ज्यादा वे मोटे बनते जाएंगे। वैक्सिंग करवाने से आपके बालों की ग्रोथ कम हो जाती है। वैक्सिंग कराने से आपके बाल जड़ से निकलते हैं जिसके कारण उनकी ग्रोथ धीरे-धीरे होती है।

Advertisment

3. छोटे बालों का जड़ से हटाने में मदद करे

बहुत सारे लोग रेजर का इस्तेमाल करते हैं मगर रेजर से आपके बाल जड़ से नहीं निकल पाते। जिसके कारण आपके शरीर के कुछ छोटे-छोटे बाल रह जाते हैं और वह तुरंत ग्रो करने लगते हैं। वैक्सिंग कराने से आपके बाल जड़ से निकलते हैं। जिसके कारण आपका शरीर कोमल और चमकता हुआ दिखाई देता है।

4. त्वचा में निखार आता है

Advertisment

जब भी आप वैक्सिंग करवाएंगे तब उस समय आपके शरीर में एक अलग सा निखार देखने को मिलता है। यह निखार लंबे समय तक रहता है जिसके कारण आप और भी ज्यादा ग्लोइंग नजर आएंगी। बालों को हटाने के साथ-साथ यह आपके शरीर को भी एक नई जान देता है। वैक्सिंग कराने से आपके बाल जड़ से निकलते हैं जिसके कारण आपकी स्किन टैनिंग भी कुछ हद तक कम हो जाती है।

5. स्‍किन के टेक्‍सचर को निखारे

वैक्सिंग कराने से आपको बहुत सारे फ़ायदे मिलते हैं, जैसे की 'ड्राई' और 'डेड स्‍कीन' निकल जाती है। वैक्सिंग कराने से आपको स्किन की बीमारियां भी कम होती हैं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

waxing वैक्सिंग बालों निखार
Advertisment