Advertisment

Drugs: जानें ड्रग्स लेने से आपके शरीर में क्या नुकसान होंगे

blog | sehat : किसी भी तरह का नशा या एडिक्शन हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। अल्कोहल, सिगरेट, तम्बाकू और ड्रग्स जैसी चीज़ों का नशा करनें वाले व्यक्ति की सेहत ख़राब हो जाती है।

author-image
Ayushi
New Update
20230302_204831_0000.png

5 Disadvantages Of Drugs

5 Disadvantages Of Drugs : किसी भी तरह का नशा या एडिक्शन हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। अल्कोहल, सिगरेट, तम्बाकू और ड्रग्स जैसी चीज़ों का नशा करने वाले व्यक्ति की सेहत ख़राब हो जाती है और साथ ही नशा करने से आपके आसपास के लोगों का शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी ख़राब होने लगता है।

Advertisment

ड्रग्स का सेवन करने के बाद कुछ सेकंड के लिए आपको अजीबो-गरीब आवाज़ सुनाई देने लगेगी और फिर इंसान अचानक से बेहोश हो जाता है। ड्रग का सेवन करने के बाद आप काल्पनिक दुनिया में पहुंच सकते हैं। ड्रग्स के इस्तेमाल करने वाले किसी दैवीय शक्ति से ख़ुद से बात करने का अनुभव करता है। आपने कोकीन, हेरोइन, एलएसडी, चरस, गांजा और मॉरफीन जैसे ड्रग्स के नाम सुने होंगे। ड्रग्स अपनी रासायनिक संरचना के कारण मानव शरीर को अलग-अलग तरीकों से प्रभावित करते हैं। जिनके इस्तेमाल से इंसान ख़ुद को अलौकिक और रहस्मयी दुनिया में पाता है।

ड्रग्स का इस्तेमाल करने से हमारे शरीर में क्या नुकसान होते हैं

Advertisment
  • डोपामाइन : ‌‌ड्रग्स का सेवन करने से हमारे शरीर में न्यूरोट्रांसमीटर और डोपामिन की मात्रा बढ़ जाती है। ड्रग्स लेने से आपको आनंद‌ महसूस होगा और साथ ही आपके व्यवहार में बदलाव आएगा जो आपके शरीर को धीरे-धीरे खराब करेगा।
  • शरीर को अंदर से खोकला बना देना : रिसर्च से पता चला है कि हमारे शरीर में मौजूद नर्व सेल्स में डोपामाइन बढ़ाता है जिसके‌ कारण हमारे शरीर में बहुत ज्यादा प्लेजर की फीलिंग होती है और वे अंदर ही अंदर से हमारी नसों को क्षति पहुंचाता है। नशा साथ ही हमारे ब्लड वेसल्स में इनफेक्शन फैलाता है और ड्रग्स का ज्यादा सेवन करने से फेफड़े भी खराब हो जाते हैं।
  • मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है : ज्यादा ड्रग्स का सेवन करने से मनुष्य की मेंटल हेल्थ खराब हो जाती है जिसके कारण उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से परेशानियां झेलनी पड़ती है। ड्रग्स का सेवन करने से  आपकी जान भी जा सकती है।
  • भूख बढ़ जाना : अचानक से आपको या फिर आपके आसपास किसी भी व्यक्ति की भूख बहुत बढ़ने लगती है तो इसकी वजह नशे की लत भी हो सकती है। किसी चीज़ का नशा करने वालें व्यक्ति का एपेटाइट बहुत अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में वे अपनी डायट से ज़्यादा खाना खाने लगते हैं।
  • गुमसुम या अकेला रहना :‌ नशा करने वाले व्यक्ति और बच्चों में यह आदतें देखी जाती हैं कि जब वे नशा करना शुरु करते हैं, तब वे दूसरे से कटे-कटे से रहना शुरु कर देते हैं। ऐसे लोग को अकेलापन पसंद आने लगता है। ड्रग्स का सेवन करने वाले लोग दूसरों से मिलना, बातें करना या फिर उनके साथ उठने-बैठने से कतराने लगते हैं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

ड्रग्स नुकसान इस्तेमाल Drugs Disadvantages ड्रग
Advertisment