5 Side Effects Of Wine: वाईन पीना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। यह आपके शरीर को बहुत सारे तरीकों से नुकसान पहुंचाता है। इन सब के अलावा भी लोग आज के युग में वाईन और भी ज्यादा पीते हैं। दुनिया भर के अलग-अलग श्रेत्र में लोग वाईन आज भी बढ़ चढ़ कर पीते हैं। वाइन के फ़ायदे के साथ-साथ नुकसान भी बहुत सारे हैं। इसलिए इसका ज्यादा सेवन आपके शरीर के साथ-साथ सेहत के लिए भी हानिकारक साबित हो सकता है। वाईन में कई ऐसे पदार्थ पाएं जाते हैं जो आपके शरीर और सेहत को खराब बनाता है। तो आइए इस हेल्थ ब्लॉग में हम जानें वाईन के 5 साइड इफेक्ट।
वाईन पीने से क्या साइड इफेक्ट होता है
1. सिरोसिस हो सकता है
रोजाना नियमित रूप से अगर आप वाईन पियेंगे तो आपको सिरोसिस कैंसर हो सकता है। वाईन को अधिक मात्रा में सेवन करना आपके सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। वाईन में कुछ ऐसे पदार्थ पाएं जाते हैं जिसके सेवन से आपको धीरे-धीरे लिवर सिरोसिस आपके शरीर में होने लगेगा।
2. पीएमएस की परेशानी होने की संभावना
अगर आप वाईन जरूरत अनुसार पियेंगे तब आपकी मानसिक स्थिति एक जैसी नहीं रहेगी। अधिकतर समय डॉक्टरों का कहना है की महिलाओं को पीएमएस होने की संभावना होती है। महिलाओं के पेट में दर्द होने लगता है और पीरियड्स इरेगुलर आने लगता है।
3. लिवर खराब हो सकता है
वाईन या फिर अन्य नशीले पदार्थ को अपने जीवन में इस्तेमाल करने से आपका लीवर खराब हो सकता है। इन सभी चीजों का डायरेक्टर प्रभाव आपके लिवर पर पड़ता है। आपका लिवर सबसे अनमोल होता है आपके पाचन क्रिया के लिए।
4. हाई ब्लड प्रेशर होने लगता है
ज्यादा वाईन पीने से आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या आने लगती है। हाई ब्लड प्रेशर होने के कारण आपको दिल से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं। आमतौर पर लोगों को दिल का दौरा और हार्ट अटैक जैसी अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
5. दिमाग की बीमारी होने की संभावना बढ़ सकती है
ज्यादा वाईन पीने से आपको डिमेंशिया जैसी बीमारी हो सकती है। यह बिमारी आम तौर पर आपके दिमाग पर प्रभाव पड़ने देती है। इसलिए जरूरी है कि आप वाईन अपने शरीर के मुताबिक ही पिएं।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।