Advertisment

Masturbation: मास्टरबेशन से जुड़ी 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए

मास्टरबैशन एक बहुत बड़ा टैबू है भारत के समाज में जिसे अभी तक लोग खुलकर अपनाने की क्षमता नहीं रखतें। मास्टरबैशन बेहद आम और सामान्य सी शारीरिक प्रक्रिया है जैसे की खाना, पीना, सोना, सेक्स करना, जैसा ही होता है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Masturbation.png

(image credit - Medical News Today)

5 Things Related To Masturbation That You Should Know: मास्टरबैशन एक बहुत बड़ा टैबू है भारत के समाज में जिसे अभी तक लोग खुलकर अपनाने की क्षमता नहीं रखतें। मास्टरबैशन बेहद आम और सामान्य सी शारीरिक प्रक्रिया है जो कि खाना, पीना, सोना, सेक्स करना, जैसा ही होता है। इससे जुड़े कईं बातें है जो की लोगो के दिमाग में गलत बिठाई गयी है पोर्न और मूवीज में या फिर मनघणत बातें होती हैं जिसका पूरा सच कोई असल में नहीं जानता है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े मास्टरबेशन से जुड़े 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए। 

Advertisment

मास्टरबेशन से जुड़े 5 बातें जो आपको पता होनी चाहिए

1. आपके सेहत के लिए अच्छा है 

मास्टरबैशन आपके शरीर और सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह आपके शरीर में हैप्पी होर्मोनेस को रिलीज़ करता है साथ ही साथ स्ट्रेस रिलीज़ करने में मदद करता है और इससे नींद भी अच्छी आती है। 

Advertisment

2. यह अडिक्टिव हो सकता है 

जब इंसान मास्टरबेट करता है तो उसका शरीर और मन एक बेहद संतुष्टि की भावना का सामना करतें हैं जिसे ओर्गास्म कहा जाता है। यह ज़रूरी नहीं की यह हर बार आये लेकिन वो भावना काफी अच्छी और लत लगवाने वाली हो सकती है। बच्चों में, जिनको यह समझ नहीं होता, अक्सर उनसे यह गलतियां हो जाती है और उनको यह आदत हो जाती है जो की समय पर कंट्रोल ना करने पर बहुत ही गलत असर कर सकता है उनपर। इसलिए ध्यान रखें कि आप इससे एडिक्ट न हो जाएं। 

3. इसे पहली बार आज़माने के लिए आपकी उम्र ज़्यादा नहीं है

Advertisment

मास्टरबैशन करने के लिए एडल्ट्स को कोई डरने की ज़रूरत नहीं होती। इसे पहली बार आज़माने में अगर आप अपने उम्र को लेकर हिचकिचा रहें हैं तो न करें। यह एक बहुत ही सेफ प्रक्रिया होता है और इसमें कोई शर्मिंदगी वाली बात नहीं होती है। 

4. सेफ्टी ज़रूरी है 

मास्टरबैशन करते वक़्त भी सेफ्टी का ध्यान हमेशा रखना चाहिए। सेफ मस्टरबैशन के लिए आप कंडोम्स या डेंटल दाम्प्स का इस्तेमाल कर सकतें हैं। इससे आप खुदको STD जैसे बीमारियों से दूर रख पाओगी। 

5. ओर्गास्म सिर्फ पेनिट्रेशन से नहीं होता 

मास्टरबैशन में ओर्गास्म के लिए सिर्फ पेनेट्रेशन ज़रूरी नहीं होता। क्लिटोरिस का स्टिमुलेशन भी एक बहुत ही सामान्य अल्टरनेटिव होता है। 

Masturbation
Advertisment