/hindi/media/media_files/2025/02/08/TwL4LePaLBdn9UP9kxbz.png)
Google Image
5 Things You Should Not Do with Your Vagina: महिलाओं के शरीर का हर हिस्सा खास होता है, और वजाइना की सही देखभाल बहुत जरूरी है। कई बार अनजाने में की गई गलतियां इन्फेक्शन या अन्य दिक्कतें पैदा कर सकती हैं। इसलिए, इन 5 चीजों से बचना जरूरी है।
वजाइना के साथ न करें ये 5 काम
1. ज्यादा साबुन या केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
वजाइना खुद को नेचुरली क्लीन करने की क्षमता रखती है। ज्यादा साबुन, वॉश या खुशबूदार प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से उसकी नेचुरल बैलेंस बिगड़ सकती है, जिससे जलन या इन्फेक्शन हो सकता है।
2. टाइट कपड़े पहनना
बहुत ज्यादा टाइट अंडरवियर या पैंट्स पहनने से स्किन को सांस नहीं मिलती, जिससे पसीना और नमी जमा हो सकती है। इससे रैशेज और फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
3. ज्यादा बार या गलत तरीके से शेविंग/वैक्सिंग करना
अत्यधिक शेविंग या गलत तरीके से वैक्सिंग करने से स्किन पर जलन, कट्स या इनग्रोन हेयर की समस्या हो सकती है। इसे हल्का और सावधानी से करना चाहिए।
4. पेशाब रोककर रखना
बहुत देर तक पेशाब रोककर रखने से यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) का खतरा बढ़ जाता है। जब भी जरूरत महसूस हो, तुरंत वॉशरूम जाना चाहिए।
5. बिना साफ-सफाई के इंटिमेट एक्टिविटी
हाइजीन का ध्यान न रखने से बैक्टीरिया और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। हमेशा साफ-सफाई का ध्यान रखें और अगर कोई दिक्कत महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।सही देखभाल और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर वजाइना को हेल्दी रखा जा सकता है।
इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।