New Update
Never Believe These Myths Related To Vagina: वजाइना महिलाओं के शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। जिसके बारे में वैसे तो वो सब कुछ जानती है, मगर कई ऐसी बातें हैं जिन्हें लेकर उनके बीच मिथ्स मौजूद हैं। जिसे वो अक्सर सच समझ बैठती है और अनजाने में ही वो कई समस्याओं से घिर जाती हैं, क्योंकि इसके बारे में खुलकर बात करने से हमेशा बचा जाता है, जो कि गलत है। हर महिला को अपने वजाइनल समस्याओं के बारे में सही जानकारी होना बहुत जरूरी है, इसलिए वजाइना से जुड़ी इन कुछ मिथ्स को जरूर जानना चाहिए ताकि हम सचेत रह सकें।
वजाइना से जुड़ी इन मिथ्स पर कभी ना करें यकीन
- वजाइना को लेकर सबसे बड़ी मिथ्स हैं कि वजाइना को साफ रखने के लिए विशेष रूप से किसी साबुन या केमिकल प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होती है, जो कि पूरी तरह से सच नहीं है, क्योंकि वजाइना की विशिष्ट पीएच लेवल होती है। जिसमें कुछ अच्छी तरह के बैक्टीरिया होते हैं, जो वजाइना को इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं, इसलिए यदि आप स्ट्रांग साबुन या सेंटेड वाले केमिकल साबुन का इस्तेमाल करेंगे तो जितने भी अच्छे कीटाणु होते हैं, वो नष्ट हो जाएंगे और साथ ही वजाइनल पीएच लेवल असंतुलित हो सकता है। जिससे कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है।
- वजाइनल डिस्चार्ज किसी इन्फेक्शन के कारण या अनहेल्दी होते हैं, जो कि पूरी तरह से मिथ है। बता दें कि कई तरह के वजाइनल डिस्चार्ज होते हैं। यदि आपका डिस्चार्ज क्लियर और नॉन स्टिकी है, तो ऐसे में यह पूरी तरह से सामान्य है। यह आमतौर पर मासिक धर्म चक्र के के आसपास, ओव्यूलेशन के समय या पीरियड के वक्त कई बार ज्यादा देखने को मिल सकते हैं, लेकिन यदि इससे बदबू आ रही है तो यह समस्या का संकेत दे सकता है।
- ज्यादा सेक्सुअल इंटरकोर्स से वजाइना ढ़ीली हो जाती है, जो कि बिल्कुल गलत है क्योंकि यह मसल्स से बने होते हैं। यह तब ही ढ़ीली पड़ती, जब चाइल्ड बर्थ हो या सेक्सुअल अराउजल। इसके अलावा वजाइना हमेशा टाइट रहती है।
- यदि आपका हाइमन इंटैक है, तो आप वर्जिन है। जो कि गलत है। सबसे पहली बात हाइमन कुछ नहीं है। यह एक पतला सा उत्तक है, जो आपकी योनि को घेरे रखता है। यह साइकलिंग, जिमनास्टिक, या किसी प्रकार के शारीरिक गतिविधि से फट सकता है। वहीं कई महिलाओं में हाइमन रहता भी नहीं। या पूरी तरह से विकास नहीं हुआ रहता है। इसका अर्थ यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप वर्जिन नहीं है।
- हेल्दी वजाइना कभी गंध नहीं देती, जो कि पूरी तरह से गलत है, क्योंकि हर किसी में हार्मोनल बदलाव के कारण, पसीने के कारण योनि से कुछ तरह के दुर्गंध बाहर आते हैं, जो कि पूरी तरह से सामान्य है। इसे हटाने के लिए किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह कई हार्मोनल बदलाव के कारण कभी ज्यादा तो कभी कम होते हैं।