Health: ब्यूटी के नाम पर आपकी सेहत ख़राब कर रहें हैं ये 8 केमिकल्स

ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अच्छे पैकेजिंग और ब्रांडिंग में हम अक्सर चख्मा खा जातें हैं लेकिन उससे जुड़ी उनकी पूरी सच्चाई जानना और भी ज़रूरी होता है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े 8 ऐसे केमिकल्स के बारे में, जो ब्यूटी के नाम पर आपकी सेहत ख़राब कर रहें हैं। 

author-image
Ayushi Jha
New Update
Overnight Beauty tips(Image Credit Freepik)

(Image source: Freepik)

8 Chemicals That Harm Your Health In The Name Of Beauty: ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अच्छे पैकेजिंग और ब्रांडिंग में हम अक्सर चख्मा खा जातें हैं लेकिन उससे जुड़ी उनकी पूरी सच्चाई जानना और भी ज़रूरी होता है। वो प्रोडक्ट किस सामग्री से बानी है और उसमें कौनसे ऐसे केमिकल्स हैं जो हमारे सेहत के लिए सही नहीं है यह जानना बहुत ज़रूरी होता है। इससे हम अपने आप को बचा सकतें हैं। आइये इस ब्लॉग में पढ़े 8 ऐसे केमिकल्स के बारें में, जो ब्यूटी के नाम पर आपकी सेहत ख़राब कर रहें हैं। 

ब्यूटी के नाम पर आपकी सेहत ख़राब कर रहें हैं ये 8 केमिकल्स 

1. सलफेट 

Advertisment

सलफेट आपके शैम्पू में पाया जाता है जो की बिलकुल ही नुक्सानदायक होता है आपके बालों और स्कैल्प के लिए। ये आपके आँखों और स्किन को इर्रिटेट भी करती है। 

2. फ्रेगनेंस 

ये आपको कईं सारे प्रोडक्ट्स में आसानी से मिल जाएंगे। इसको बनाने वाले केमिकल्स से श्वांस - प्रणाली की समस्यायें यानि रेस्पिरेटरी प्रोब्लेम्स एवं स्किन एलर्जीज़ हो सकते हैं। 

3. पैराबेन्स 

पैराबेन्स आपके स्किन केयर और मेकअप के सामान में पाया जाता है। इससे आपके प्रोडक्ट्स जर्म फ्री रहेंगे लेकिन माना जारहा है की यह केमिकल्स आपके त्वचा में घुस कर होर्मोनेस के साथ छेड़-छार करतें हैं जिससे ब्रैस्ट कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। 

4. पॉलीथीन ग्लाइकॉल

Advertisment

इसे लोशन्स, शैम्पू और सनस्क्रीन जैसे प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है उसे गाढ़ा बनाने के लिए। इससे कैंसर और रेस्पिरेटरी प्रोब्लेम्स हो सकतें हैं और आपके चेहरे और त्वचा के नेचुरल आयल को भी यह हटा देती है। 

5. एलकोहॉल 

एलकोहॉल एक बहुत ही सामान्य केमिकल है जिसे स्किन केयर प्रोक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। इससे आपकी स्किन ड्राई होजाती है और स्किन को चिड़चिड़ा बना सकती है। हालांकि ऐसा भी है की सारे एलकोहॉल बेस्ड प्रोडक्ट्स टॉक्सिक नहीं होतें हैं। 

6. सिंथेटिक रंग 

आर्टिफीसियल और सिंथेटिक रंग को टार से बनाया जाता है जो की काला, भरी और गाढ़ा लिक्विड होता है। ये लिपस्टिक्स और टिंट्स जैसे प्रोडक्ट्स में रंग देने के काम आतें हैं। इससे स्किन पर ब्रेअकाउट्स, कैंसर, एवं एक्ने और इर्रिटेशन हो सकती है। 

7. टोल्यूनि

Advertisment

ये हेयर कलर और नेल पॉलिश में पाया जाता है। इससे आपके इम्यून सिस्टम पर असर पर सकता है और बर्थ डिफेक्ट्स भी हो सकतें हैं। इससे थकान, सिरदर्द और चक्कर भी आने लगते हैं। 

8. लीड 

आपके लिपस्टिक्स, ऑयलाइनर्स और फॉउण्डेशन्स में भी इसका इस्तेमाल होता है। लीड एक भरी मेटल है जिसका असर हमारे शरीर पर बुरा हो सकता है, ज़्यादा मात्रा में उससे एक्सपोज़्ड रहने में। 

beauty skin ब्यूटी