Advertisment

Aloe Vera Gel: जानिए बालों के लिए एलोवेरा जेल के ये 5 फायदे

हैल्थ/ ब्लॉग : एलोवेरा जेल में अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन आदि पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। आइए जानें इस हैल्थ ब्लॉग में ऐलोवेरा जेल के फायदे

author-image
Prabha Joshi
New Update
Benefits Of Aloe Vera

Aloe Vera Gel: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एलोवेरा जेल हम सभी के लिए बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल में अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन्स आदि पाए जाते हैं, जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। यह हमारी त्वचा और पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है साथ ही यह हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।

Advertisment

एलोवेरा जेल के फ़ायदे

आइए क्या जानें बालों के लिए एलोवेरा जेल के ये 5 फायदे :-

Advertisment

1.बालों की वृद्धि में सुधार : बालों का झड़ना इन दिनों बहुत आम है। हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है चाहें वह तनाव के कारण हो, चाहें वह ठीक से खाना न खाने के कारण हो और चाहें वह प्रदूषण के कारण हो। ऐसे में एलोवेरा जेल आपके बालों की ग्रोथ के लिए काफी मददगार हो सकता है। क्योंकि इसमें एलोइन होता है जो बालों के विकास के लिए प्राथमिक कारक है।

2. यूवी किरणों से बचाती है : यूवी किरणें हमारे बालों को काफी नुकसान पहुंचाती हैं। यूवी किरण के कारण हमारे बालों से चमक, रंग चला जाता है और साथ ही यह बहुत रूखा हो जाता है जिससे बाल अत्यधिक झड़ने लगते हैं। एलोवेरा जूस हमारे बालों को यूवी किरणों से बचाता है साथ ही यह बालों की चमक, रंग की रक्षा करता है और बालों को नुकसान से भी बचाता है। बालों में किसी भी तरह का हेयर स्टाइलिंग हीटर लगाने से पहले एलोवेरा जेल लगाने से भी बालों की काफी सुरक्षा होती है।

3. डैंड्रफ कम करें : आज के समय में डैंड्रफ की समस्या बहुत ज्यादा हो गई है, इसका कारण है प्रदूषण, बालों में ठीक से तेल न लगाना या ठीक से न धोना आदि, ऐसे में अपने बालों में एलोवेरा जेल लगाएं, एक घंटे के लिए रख दें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें, इससे आपको काफी मदद मिल सकती है। इसे सप्ताह में एक बार करें।

Advertisment

4. सफेद होने से बचाता है : आज के समय में तनाव, प्रदूषण की वजह से उम्र के मुकाबले बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं। ऐसे में एलोवेरा जेल आपकी बहुत मदद कर सकता है। एलोवेरा जेल को हफ्ते में एक या दो बार अपने बालों में लगाने से आपके बाल मॉइस्चराइज़्ड, चमकदार रहते हैं और सफेद होने से भी बचते हैं।

5. बालों को मजबूत करता है : सही खान-पान न करने की वजह से हमारे बाल काफी कमजोर हो जाते हैं, जिससे हमारे बालों में विटामिन, मिनरल्स आदि की कमी हो जाती है। एलोवेरा जेल में विटामिन ए, विटामिन सी, अमीनो एसिड, फैटी एसिड आदि होते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं।

सूचना : इस आलेख को केवल संपादित किया गया है। मौलिक लेखन देबोप्रिया का है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

aloe vera एलोवेरा फ़ायदे Aloe Vera Gel
Advertisment