Benefits Of Using Female Condoms: कंडोम की बात जब होती है तो अक्सर यह समझ लिया जाता है कि यह सिर्फ पुरुष ही इस्तेमाल कर सकते हैं सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन को काफी मेल डोमिनेटेड समझा जाता है लेकिन सच्चाई कुछ और है। महिलाएं भी कंडोम इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी बहुत कम होती है। इससे भी आप प्रेगनेंसी और एसटीडी से बच सकते हैं। लेडिस, अगली बार जब आपका पार्टनर कंडोम मत इस्तेमाल करें तो आप बैग में से अपना कंडोम निकालें और उनके सामने इस्तेमाल करें। इससे उन्हें भी कंडोम की वैल्यू पता चलेगी, चलिए इसके कुछ फायदे जानते हैं-
फीमेल कंडोम क्यों इस्तेमाल करने चाहिए? जानें इसके फायदे
Effective होते हैं
अगर फीमेल कंडोम को सही तरीके से यूज़ किया जाए तो यह 95% प्रभावित होते हैं लेकिन सही ढंग से इस्तेमाल न करने पर यह सिर्फ 75% ही काम करते हैं। कंडोम आपको प्रेगनेंसी से बचा सकते हैं लेकिन आपको इन्हें अच्छे से इस्तेमाल करना आना चाहिए। अगर आप कोई भी गलती कर देते हैं या अच्छे से इंसर्ट नहीं करते हैं तो प्रेगनेंसी का खतरा हो सकता है।
STI से बचाते हैं
फीमेल कंडोम से आप STI से बच सकते हैं। इन्हें आप किसी भी तरह के सेक्स टॉयज के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे ओरल, एनल और वजाइनल। इसके साथ ही आप इन्हें सेक्स टॉयज के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको किसी भी तरह के सेक्सुअल फ्लूइड के कांटेक्ट में आने से रोकता है।
आसानी से यूज कर सकते हैं
इन्हें इस्तेमाल करना इतना भी मुश्किल नहीं है। आप इन्हें अपनी मर्जी से और जरूरत के हिसाब से कभी भी यूज़ कर सकते हैं। इन्हें आप अपने बैग में कैरी कर सकते हैं। इसके लिए आपको डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत भी नहीं पड़ती है। इसके साथ ही आप सिर्फ सेफ सेक्स (Safe Sex)के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं। आपको प्रोटेक्शन के लिए पार्टनरकी तरफ देखना नहीं पड़ता क्योंकि आप उन पर निर्भर नहीं है।
यह परमानेंट नहीं होते हैं
ऐसे बहुत सारे कांट्रेसेप्टिव्स होते हैं जो परमानेंट होते हैं। एक बार उन्हें इस्तेमाल करने के बाद आप पीछे नहीं मुड़ सकते हैं। इसके साथ ही आपको इन्हें सिर्फ सेक्स के समय पहनने की जरूरत पड़ती है। ऐसा नहीं है कि आपको इन्हें पूरा टाइम पहना पड़ता है। इसके साथ ही इनका आपके हारमोंस पर भी कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ता है।आपको जब भी सेक्स करना है तो आप इसे पहन सकते हैं। उसके बाद इसे रिमूव कर सकते हैं।
दूसरे कॉन्ट्रासेप्टिव्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है
कंडोम को ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए आप उनके साथ दूसरे कॉन्ट्रासेप्टिव्स (Contraceptives) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे आईयूडी और पल लेकिन आप इन्हें मेल कंडोम के साथ मत इस्तेमाल करें इससे आपका कंडोम ब्रेक हो सकता है। इसके साथ ही आप इसे डायाफ्राम, सर्वाइकल कैप और स्पंज वगैरा के साथ मत इस्तेमाल करें।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।