Female condom: कंडोम जिसका नाम सुनते ही हमारे समाज में लोग असहज हो जाते हालाँकि यह एक अहम चीज़ है जो एक कपल के संभोग को अच्छा, बीमारी मुक्त और अनचाहे गर्भपात से बचा सकती है। यह हमारे समाज की त्रासदी या फिर जानकारी की कमी कह लीजिए जो आज भी लोग कंडोम के नाम से भी शर्मा जाते हैं। अभी हमारे समाज में मेल कंडोम भी सहज नहीं हुआ है फ़ीमेल कंडोम तो अभी बहुत दूर की बात है। आपने भी मेल कंडोम को सुना होगा लेकिन औरतें भी कंडोम इस्तेमाल कर सकती हैं। औरतें सुरक्षित सेक्स के लिए मर्दों पर निर्भर नहीं हैं। बस बात है सही जानकारी की और हिम्मत की। हिम्मत इस बात की जब भी आप सेक्स करें तो आप सुरक्षित तरीक़े से करें और अपने पार्ट्नर को भी इसके लिए ज़ोर दें।
आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे फ़ीमेल कंडोम के बारे में और इसकी जानकारी लेंगे।
फ़ीमेल कंडोम क्या है? What Is Female Condom?
हमारे समाज में औरतों के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली कॉन्ट्रासेप्टिव्स की जानकारी है लेकिन कंडोम की नहीं है। फ़ीमेल कंडोम नरम, पतले और सिंथेटिक लेटेक्स से बने होते हैं जो बैरीअर का काम करते हैं। यह मर्द के स्पर्म को गर्भाशय में जाने से रोकते हैं। इसे टैम्पून की तरह योनि के अंदर पहना जाता है। यह पहले से ही लूब्रिकेटेड होते हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल भी आसान होता है।
कई बार मर्द इसलिए भी कंडोम का इस्तेमाल नहीं करते उन्हें लगता है इससे सेक्स में मजा कम आता है लेकिन ऐसा नहीं है आज कंडोम सिंथेटिक लेटेक्स से बने है जो सेंसेशन को कायम रखते हैं।
अगर आपका पार्ट्नर प्रोटेक्शन नहीं इस्तेमाल कर रहा है तो महिलाओं के लिए फ़ीमेल कंडोम एक बहुत अच्छा विकल्प है। यह 95% प्रभावित है जिसका मतलब है यह आपके गर्भवती होने के संभावना को 95% कम करती है।
इसके साथ ही यह यौन संचारित संक्रमण (sexually transmitted infection) से भी बचाव करता है।
एक बार इसका इस्तेमाल करने के बाद इसको द्वारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके साथ इसकी Expire Date का भी ध्यान रखना चाहिए।
सेक्स के समय यह भी ध्यान रखें कि कहीं ध्यान कंडोम लीक या फट तो नहीं गया है।
कैसे इसको योनि में डालें? How to insert female condom in vagina
जिन औरतों के द्वारा मेन्स्ट्रूअल कप या फिर टैम्पून का इस्तेमाल किया जाता है उनके लिए तो यह प्रॉसेस आसान है।
सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें।
इसके बाद आप एक आराम जगह पर बैठ जाएँ
फीमेल कंडोम में दी रिंग होती है- छोटी और बड़ी। जो छोटी रिंग उसे उसे हमें योनि के अंदर डालना है। इसके लिए आप उसे दबाकर योनि के अंदर करें उसमें डाल दें इसके लिए आप अपनी ऊँगली का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके कंडोम की बड़ी रिंग योनि के पास पहुँच गई इसका मतलब है आपका कंडोम अंदर अच्छी तरह से इन्सर्ट हो गया है।
कंडोम कैसे निकालें? How to remove condom?
योनि से बहार निकलने के लिए आप इसे आराम से बाहरी रिंग से पकड़ कर योनि के बहार खींच ले। इसे आप थोड़ा मोड़ भी लें।
एक बात ध्यान रखें जब भी आप इसे बाहार निकालें इसके बाद इसे अच्छे से डिस्पोज़ करें। इसे आप डस्टबिन में डाल दें लेकिन टॉयलेट में फ्लश न करें।
चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।