Black Discharge In Periods: वजाइना से ब्लैक डिस्चार्ज आने का क्या कारण?
महिलाओं में अक्सर पीरियड्स के दौरान यह देखा जाता है कि लाल रंग का खून आने के बाद पीरियड्स के अंतिम दिनों में ब्लैक डिस्चार्ज यानी के काले रंग का खून आता है। जिस कारण परेशान होना स्वाभाविक है। महिलाओं के मन में इसको लेकर काफी सवाल भी होते हैं, आइए आज जानते हैं कि पीरियड्स के अंतिम दिनों में वजाइना से ब्लैक डिस्चार्ज या काला खून कोई बड़ी समस्या हो सकता है या नहीं?
ब्लैक डिस्चार्ज क्या है?
पीरियड्स के अंतिम दिनों में वजाइना से ब्लैक डिस्चार्ज या काला खून आने के बहुत से कारण हो सकते हैं लेकिन यह एक सामान्य प्रक्रिया भी है। अंतिम दिनों में वजाइना से काला खून आने का मतलब है कि वजाइना में यह खून पुराना है और ऑक्सीजन के संपर्क में आने के कारण यह काला पड़ गया है, लेकिन इसका बाहर आना दर्शाता है कि वजाइना से सारा गंदा खून बाहर आ चुका है।
वजाइना से काला खून आने के मुख्य कारण
पीरियड्स के अंतिम दिनों में वजाइना से काला खून आने के बहुत कारण हो सकते हैं, जैसे कि-
1. वजाइना से काला खून आने का मुख्य कारण हमारे शरीर में हार्मोंस का असंतुलित होना और अधिक तनाव है।
2. अगर शरीर में थायराइड जल्दी घटता या बढ़ता है तो इस कारण भी पीरियड्स के अंतिम दिनों में वजाइना से काला खून या ब्लैक डिस्चार्ज आ सकता है। ऐसी स्थिति में आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत होती है।
3. महिलाएं अगर पीरियड्स के दौरान ज्यादा हैवी वर्कआउट करती हैं या अधिक वजन वाली चीजों का काम करती हैं तो इस कारण भी पीरियड्स के अंतिम दिनों में वजाइना से ब्लैक डिस्चार्ज आ सकता है। इसलिए आपको पीरियड्स के दिनों में भारी चीजों वाला काम नहीं करना चाहिए।
4. पीरियड्स के 1 या 2 दिन तक ब्लैक डिस्चार्ज आना सामान्य माना जाता है लेकिन अगर यह दो दिन या उससे अधिक ठहरता है तो इस स्थिति में आपको अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
5. अगर आपको पीरियड्स के बिना भी वजाइना से ब्लैक डिस्चार्ज आने की समस्या है, उसके साथ ही वजाइना में खुजली, दाने, दर्द या फिर रेडनेस की समस्या हो रही है तो ऐसी स्थिति में आपको तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करने की जरूरत है।