Advertisment

Bras And Breast Health : ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है?

ब्रा आराम और सपोर्ट तो देती ही है, साथ ही कॉन्फिडेंस भी बढ़ाती है। लेकिन कई बार ये सवाल उठता है कि क्या असल में ब्रा पहनना सेहत के लिए ज़रूरी है? क्या कोई खास ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है? रात को सोते समय ब्रा पहनना फायदेमंद है क्या?

author-image
Vaishali Garg
एडिट
New Update
Bra myths and facts

Bras And Breast Health : ज़्यादातर महिलाओं के लिए ब्रा अंडरगारमेंट से कहीं ज़्यादा मायने रखती है। यह न सिर्फ आराम और सहारा देती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है। लेकिन इंटरनेट पर मिलने वाली जानकारी (जिसमें कभी-कभी गलत जानकारी भी शामिल होती है) को देखकर मन में ये सवाल उठना लाज़मी है कि क्या ब्रा पहनने का स्तन स्वास्थ्य से कोई संबंध है? क्या कोई खास तरह की ब्रा पहनने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है? क्या रात को सोते समय ब्रा पहनना वाकई फायदेमंद है?

Advertisment

यह आर्टिकल ब्रा और स्तन स्वास्थ्य के जटिल रिश्ते को सुलझाने की कोशिश करता है। हम ब्रा के इस्तेमाल से जुड़े आम मिथकों का सच जानेंगे और देखेंगे कि ये मिथक आपके स्वास्थ्य को कैसे प्रभावित करते हैं। साथ ही, सही फिट वाली ब्रा चुनने के नुस्खे, उसकी देखभाल करने के तरीके और यह भी बताएंगे कि कब अपनी पसंदीदा ब्रा को अलविदा कहना ज़रूरी है ताकि आप अपने स्तनों का बेहतर ख्याल रख सकें।

Bras And Breast Health : Myths And Facts

मिथक 1: ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है (Wearing a bra increases breast cancer risk)

Advertisment

अभी तक के किसी भी वैज्ञानिक शोध में इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। ब्रेस्ट कैंसर के असल कारणों में जेनेटिक्स, हार्मोनल असंतुलन और लाइफस्टाइल आदतें शामिल हैं।

मिथक 2: टाइट फिटिंग ब्रा पहननी चाहिए ज्यादा सपोर्ट के लिए (Wear a tight-fitting bra for more support)

बहुत टाइट फिटिंग ब्रा असल में रक्त संचार बाधित कर सकती है और त्वचा में जलन पैदा कर सकती है। वहीं, ढीली ब्रा proper सपोर्ट नहीं दे पाएगी। सही फिट वाली ब्रा आरामदायक होनी चाहिए और ब्रेस्ट टिश्यू को सपोर्ट करते हुए उसे अपनी जगह बनाए रखना चाहिए।

Advertisment

मिथक 3: रात को सोते समय ब्रा पहनना फायदेमंद होता है (Wearing a sleep bra is beneficial)

जब आप सो रही होती हैं तो ब्रेस्ट टिश्यू को किसी बाहरी सपोर्ट की ज़रूरत नहीं होती। रात को सोते समय ब्रा पहनना आपकी नींद में खलल डाल सकता है। हालांकि, अगर आपको सोते समय ब्रेस्ट में दर्द या असहजता रहती है, तो आप स्पोर्ट्स ब्रा जैसी सॉफ्ट और सपोर्टिव ब्रा पहन सकती हैं।

मिथक 4: अंडरवायर वाली ब्रा ब्रेस्ट हेल्थ के लिए खराब होती है (Underwire bras are bad for breast health)

Advertisment

अगर अंडरवायर वाली ब्रा सही फिट की हो और आप उसे आराम से पहन सकती हैं, तो यह ब्रेस्ट हेल्थ के लिए नुकसानदायक नहीं है। असल समस्या तब होती है जब अंडरवायर टाइट फिट होकर ब्रेस्ट टिश्यू में चुभने लगे।

मिथक 5: पुरानी ब्रा पहनने से कोई नुकसान नहीं होता (There's no harm in wearing an old bra)

समय के साथ ब्रा का इलास्टिसिटी कमज़ोर पड़ जाता है, जिससे वो proper सपोर्ट नहीं दे पाती। घिसा हुआ कपड़ा या खराब शेप वाली ब्रा त्वचा में जलन पैदा कर सकती है। इसलिए, अपनी ब्रा को नियमित रूप से बदलना ज़रूरी है।

breast health Bras sleep bra Myths And Facts Bras And Breast Health
Advertisment