Advertisment

Threading Remedies: थ्रेडिंग कराने के बाद होती है जलन, करें ये 5 उपाय

थ्रेडिंग कराने के बाद जलन और स्वेलिंग जैसी समस्याएं होती हैं। आइब्रो थ्रेडिंग कराने के बाद विशेष रूप से ऐसा होता है। ऐसे में ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत होती है। जलन वाले एरिया की जलन कुछ घरेलू उपायों से कम की जा सकती है। अधिक पढ़िए इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
New Update
Threading Remedies

Burning Sensation After Threading Do These 5 Remedies (Image Credit - News18Hindi )

Threading Remedies: अक्सर महिलाओं की आइब्रो बड़ी हो जाती हैं उन पर अधिक बाल आ जाते हैं जिनसे उनकी सुन्दरता में कमी आ जाती है। इसलिए उनके लिए आइब्रो थ्रेडिंग करवाना एक आम बात है। इससे फेस साफ़ और सुन्दर नज़र आता है और महिलाओं की आँखें और ज्यादा ब्यूटीफुल दिखाई देने लगती हैं। लेकिन थ्रेडिंग के दौरान स्किन में खिचाव होने की वहज से आइब्रो में जलन और दर्द होने लगता है। कुछ महिलाओं को थ्रेडिंग के बाद सिर दर्द की समस्या होती है तो कुछ की स्किन कट भी जाती है। अगर आपको भी थ्रेडिंग के बाद जलन और दर्द महसूस होता है तो कुछ घरेलू उपायों को अपनाएं जिससे आपको आराम मिलेगा। इन घरेलू उपायों की मदद से आपका दर्द और जलन भी ख़त्म हो जायेगा साथ ही आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

Advertisment

थ्रेडिंग कराने के बाद हो रही है जलन तो करें ये उपाय

1. बर्फ लगाएं 

थ्रेडिंग के तुरंत बाद आइब्रो के आस-पास साफ़ कपड़े में लपेटकर आइस क्यूब लगाएं। इससे आपकी स्किन को शांत करने, सूजन को कम करने और इफेक्टेड एरिया को सुन्न करने में मदद मिलेगी इससे जलन शांत हो जाएगी।

Advertisment

2. एलोवेरा जैल लगाएं  

एलोवेरा में आराम और ठंड देने वाले गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की जलन को कम करने में मदद करते हैं। थ्रेडेड एरिया पर थोड़ा सा शुद्ध एलोवेरा जेल लगाएं और इसे स्किन में सोखने दें। जलन को शांत करने में मदद के लिए इसे दिन में कई बार दोहराएं।

3. गुलाब जल लगाएं 

Advertisment

गुलाब जल का त्वचा पर शांत प्रभाव पड़ता है और यह जलन और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। एक कॉटन पैड को गुलाब जल में भिगोएं और इसे धीरे से थ्रेडेड एरिया पर लगाएं। जलन को कम करने के लिए आप इस प्रक्रिया को पूरे दिन में कई बार दोहरा सकते हैं।

4. स्किन केयर प्रोडक्ट यूज़ करने से बचें

जलन को रोकने के लिए थ्रेडिंग के तुरंत बाद स्किनकेयर प्रोडक्ट्स, परफ्यूम या मेकअप को थ्रेडिंग वाले एरिया पर लगाने से बचें। स्किन के लिए फायदेमंद ऐसे प्रोडक्ट्स को चुनें जो स्किन को खराब न करें।

Advertisment

5. टी बैग का इस्तेमाल करें 

थ्रेडिंग के बाद जिस स्थान पर जलन और सूजन हो वहां पर आप टी बैग का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। टी बैग को पहले पानी से भिगो लें फिर उसे फ्रिज में ठंढा होने के लिए रख दें। इसके बाद आइब्रो पर इसका इस्तेमाल करें। 

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। 

threading Remedies आइब्रो थ्रेडिंग ब्यूटीफुल
Advertisment