Advertisment

Shaving Tips: चेहरे के बाल हटाते वक्त रखें इन 7 बातों का खास ध्यान

फ़ीचर्ड: ध्यान रहे की आपकी बॉडी रेजर और फेस रेजर अलग-अलग हो। रेजर को डाउनवर्ड डायरेक्शन में ही इस्तेमाल करें। रेजर को अपने चेहरे पर 45 डिग्री पर रखकर चेहरे को शेव करें। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Facial Shaving For Women:

Shaving Tips

Shaving Tips: सवाल आता है की क्या लड़कियों को अपनी फेशियल हेयर शेव करने चाहिए? कुछ लोग कहेंगे की लड़कियों को अपने फेस के हेयर को शेव नहीं करना चाहिए ऐसा करने से उनके चेहरे पर टाइट और रफ बाल आते हैं। फेशियल हेयर को रिमूव करने का सबसे बेहतरीन तरीका है उन्हें शेव करना। वैक्सिंग और थ्रेडिंग से फेशियल हेयर हटवाने पर फेस पर रेडनेस और इरिटेशन जैसी समस्याएं पैदा होती है। इस वजह से कुछ लड़कियों के चेहरे पर पिंपल्स की समस्याएं भी हो जाती है। फेस पर शेविंग करना एक पेनलैस तरीका है अपने फेस के बाल हटाने का। फेशियल हेयर्स को रिमूव करने से पहले हमें कुछ बातों का खास ख्याल भी रखना होता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जो फेशियल हेयर्स को रिमूव करने के दौरान ध्यान रखनी चाहिए।

Advertisment

चेहरे के बाल हटाते वक्त रखें इन 7 बातों का खास ध्यान

1. परफेक्ट फेस रेजर

फेशियल हेयर को शेव करने के लिए आपको नॉर्मल रेजर का इस्तेमाल नहीं करना है। इसके लिए मार्केट में कई स्पेसिफिक रेजर आते हैं। रेजर को भी खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए की रेसर का ब्लड ज्यादा शार्प और टाइट ना हो। ऐसा होने से आपके फेस पर कट लगने के चलते पढ़ सकते हैं।

Advertisment

2. फेस क्लीन करें

ध्यान रहे की चेहरे को शेव करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह वॉश और उसे क्लीन कर लें इससे आपके चेहरे पर जमी गंदगी और धूल निकल जाएगी जिससे आपके चेहरे पर इरिटेशन और इन्फेक्शन नहीं होगा।

3. चेहरे पर स्क्रब करें

Advertisment

अपने चेहरे पर शेव करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह एक्सफोलिएट करें। यह आप किसी माइल्ड स्क्रब की मदद से कर सकते हैं। आपके चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी और जो भी एक्स्ट्रा लूज हेयर होंगे वह बाहर आ जाएंगे।

4. चेहरे को हाइड्रेट करें

शेव करने से पहले अपने चेहरे को हाइड्रेट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी में 2 से 3 मिनट तक भिगोकर रख सकती है या फिर किसी भी टॉवल को गर्म पानी में शोक करके एक दो मिनट अपने फेस पर लगाकर छोड़ सकते हैं। इससे आपके फेशियल हेयर सॉफ्ट हो जाएंगे और सेव करने में आसानी होगी।

Advertisment

5. ऑइल का इस्तेमाल करें

शेव करने से पहले यह ध्यान रहे की फेस पर ऑइल या क्रीम को अप्लाई करना जरूरी है। इसके आपके फेस पर रेजर को मूव करने में सहायता मिलेगी। मैं रिकॉम्ड करूंगी आप बेबी ऑयल या कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करें।

6. रेजर इस्तेमाल करने का तरीका

Advertisment

ध्यान रहे की आपकी बॉडी रेजर और फेस रेजर अलग-अलग हो। रेजर को डाउनवर्ड डायरेक्शन में ही इस्तेमाल करें। रेजर को अपने चेहरे पर 45 डिग्री पर रखकर चेहरे को शेव करें।

7. फेस पर क्रीम लगाएं

फेस को शेव करने के बाद ध्यान रहे कि अपने चेहरे पर क्रीम लगाने बेहद जरूरी है। जिससे आपका चेहरा फ्रीज़ी ना हो अपने चेहरे को मॉइस्चराइज और सॉफ्ट बनाने के लिए क्रीम को सेव करने के बाद फेस पर अप्लाई करें।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Shaving Tips चेहरे के बाल फेशियल हेयर्स
Advertisment