Cancer Disease: देश ही नहीं विश्वभर में कैंसर की समस्या हर किसी को ख़तरे में डाल रही है। आज सम्पूर्ण विश्व, विश्व कैंसर दिवस मना रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर 06 व्यक्तियों में 01 व्यक्ति की मृत्यु कैंसर से हो रही है। ऐसे में ज़रूरी है कैंसर के बारे में जानना और इसको दूर करने या बचने के तरीक़ों पर ध्यान देना। कैंसर का समय रहते इलाज मृत्यु से बचा सकता है। कैंसर क्योंकि कई स्टेजिस में होता है, ऐसे में समय पर इलाज न होने से कैंसर गंभीर हो जाता है।
कैंसर के प्रकार क्या हैं
विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो कैंसर एक तरह का बीमारियों का समूह है जिसमें असमान्य कोशिकाएं शरीर के किसी भी अंग या ऊतक यानि टिश्यू में अनियंत्रित रूप से बढ़ना शुरू हो जाती हैं। संगठन की मानें तो कैंसर किसी एक वर्ग के लिए नहीं वरन् स्त्रियों और पुरुषों दोनों को होता है। इसमें जो मुख्य प्रकार के कैंसर हैं, वो हैं :-
- स्त्रियों में : स्त्रियों में होने वाले कैंसर में ब्रेस्ट, कॉलॉरेक्टल, लंग, सर्वाइकल और थायरायड कैंसर प्रमुख हैं।
- पुरुषों में : पुरुषों में होने वाले कैंसर में लंग, प्रोस्टेट, कॉलॉरेक्टल, स्टोमक और लिवर कैंसर प्रमुख हैं।
कैंसर के कारण क्या हैं
कैंसर का हमारे शरीर में होने के कारण बहुत हैं। इसमें कुछ जेनेटिक, कुछ वातावरण से तो कुछ हमारी दिनचर्या से जुड़े हैं। आइए जानें कैंसर से जुड़े मुख्य कारणों को :-
- शरीर को बहुत ज़्यादा दिन की धूप में रखने से कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है। इसका कारण हार्मफ़ुल रेस हैं।
- मोबाईल फोन आदि को पास रखने या अन्य तरह से रेडिएशन्स के एक्सपोस में आने से कैंसर का ख़तरा बढ़ता है।
- अगर परिवार में पहले की पीढ़ी में किसी को कैंसर है, तो कैंसर आगे की पीढ़ी को हो सकता है।
- बहुत ज़्यादा नशीले पदार्थ जैसे तंबाक़ू, सिगरेट और शराब आदि से भिन्न-भिन्न प्रकार के कैंसर होते हैं।
- शरीर को निष्क्रिय रखने, एक्सर्साइज और मेहनत न करने से शरीर में कैंसर की संभावना बढ़ जाती है।
- खान-पान का ध्यान न रखने से, ग़लत तरह का भोजन करने से कैंसर का ख़तरा पैदा हो जाता है।
कैंसर से बचाव कैसे करें
ऊपर बताई चीज़ों पर अगर ग़ौर किया जाए तो कैंसर से बचा जा सकता है। जो महिलाएं स्तनपान करातीं हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता। स्मोक से रहित वातावरण में रहने से कैंसर से बचा जा सकता है। समय-समय कैंसर से जुड़े कैंप का दौरा कर स्क्रीनिंग में भाग लें। डब्लू एच ओ के अनुसार वैक्सिनेशन, नशीले पदार्थों से दूरी, प्रदूषित वातावरण से दूरी, धूप से बचाव, मेहनत करना और शराब जैसे नशीले पदार्थों का न सेवन आदि से कैंसर से बचा जा सकता है। विशेषज्ञ इससे पीड़ित रोगियों का इलाज रेडियोथेरेपी, कीमोथेरेपी और सर्जरी के जरिए करते हैं।