Causes Of Dull Sexual Life in Marital Relationships: शादी एक ऐसा रिश्ता है जिसमें रोमांस बना रहना चाहिए क्योंकि अब आपको पूरी जिंदगी का साथ निभाना है। जब तक आप दोनों की तरफ से एफर्ट नहीं होंगे तब तक आपका रिश्ता अच्छे से नहीं चल पाएगा। क्या आप जानते हैं कि शादी में सबसे बड़ा फैक्टर सेक्स लाइफ भी है जिसके ऊपर भी आपका रिश्ता निर्भर करता है लेकिन बहुत सारे कपल्स इसे इग्नोर कर देते हैं। उन्हें लगता है कि इससे कोई रिश्ते पर खास फर्क नहीं पड़ता है लेकिन यह आपकी गलत सोच है। शादी में जब आपकी सेक्स लाइफ फीके पड़ जाती है तब आपका रिश्ता भी कमजोर होने लगता है आईए जानते हैं इसके कारण क्या हैं-
जानें शादी में Sex Life के फीके पड़ जाने के क्या कारण हो सकते हैं?
पेरेंट्स बनने के बाद (Parenthood)
अब बहुत पेरेंट्स ऐसे भी होते हैं जिनके पास एक दूसरे के लिए समय ही नहीं होता है और जब उनके बच्चे हो जाते हैं तब वह उन्हें ही सारा ध्यान देते हैं। इसके बाद उन्हें लगता है कि आपको शायद सेक्स की जरूरत नहीं है। हमारे समाज में भी बहुत सारे लोग ऐसा मानते हैं की सेक्स सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए है लेकिन ऐसा नहीं है। सेक्स एक ऐसी चीज है जिसके ऊपर आपकी रिलेशनशिप की नींव टिकी हुई है और आपको सिर्फ इस बच्चे पैदा करने तक सीमित नहीं करना चाहिए और समय-समय पर अपनी लाइफ में रोमांस लाने के लिए आपको इसे जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही सेक्स लाइफ में आपको अलग-अलग चीजों को जरूर ट्राई करना चाहिए और खुद को एक्सप्लोरर करना चाहिए।
बातचीत की कमी (Lack Of Communication)
शादी में कभी भी कम्युनिकेशन गैप नहीं आना चाहिए। जब दो पार्टनर आपस में खुलकर बात नहीं करते हैं और बातें छुपाने लग जाते हैं तभी उनके रिश्ते के ऊपर असर पड़ जाता है और सेक्स लाइफ भी खराब होने लगती है। जब आपकी आपके पार्टनर के साथ बातचीत नहीं होती तब आपका उनके साथ सेक्स करने का मन भी नहीं करता है और आपकी डिजायर भी कम होने लग जाती हैं। इसलिए आप पार्टनर के साथ बातचीत जरूर करें।
मेनोपॉज (Menopause)
यह एक ऐसा पीरियड होता है जिसके बाद महिलाओं को पीरियड्स आने बंद हो जाते हैं। इसमें बहुत सारे उतार- चढ़ाव आने लग जाते हैं। इसके कारण सेक्स लाइफ भी प्रभावित हो जाती है लेकिन आप सीधे तौर आप इसे दोष नहीं दे सकते हैं क्योंकि कुछ महिलाओं में इसके कारण सेक्स की इच्छा बढ़ जाती है। इसका अनुभव हर महिला में अलग होता है। सेक्स की इच्छा मेनोपॉज के कारण कम भी हो जाती है जिसके कारण सेक्स लाइफ फीकी पड़ सकती है। मेनोपॉज के कारण वेजाइनल ड्राइनेस की समस्या हो जाती है जिसके कारण सेक्स के दौरान दर्द होने लग जाता है और डिस्कम्फर्ट भी महसूस होता है।
पर्सनल स्पेस की कमी (Lack Of Personal Space)
कई बार कुछ घरों में पर्सनल स्पेस नहीं होती है उसके कारण पति और पत्नी को अकेले में समय नहीं मिलता है। उनके मन में चाहत होती है कि वो दोनों साथ में समय व्यतीत करें लेकिन जगह न होने के कारण वो कंफर्टेबल सेक्स नहीं कर पाते हैं। इसलिए पति-पत्नी के पास अपना एक अलग रूम जरूर होना चाहिए जहां पर वो जब भी चाहे एक दूसरे के साथ समय व्यतीत कर पाए और उनके बच्चों का की स्पेस भी उनसे अलग होनी चाहिए। हम सब में एक बहुत बड़ी कमी है कि हम अपनी यौन इच्छाओं को दबाते रहते हैं और इन्हें कभी प्रायोरिटी नहीं देते हैं जिसके कारण भी हमारी सेक्स लाइफ रंगीन नहीं रहती है।