/hindi/media/media_files/k0faQvxTDkJfujfQCWhA.png)
/filters:quality(1)/hindi/media/media_files/k0faQvxTDkJfujfQCWhA.png)
सेक्स जिसका नाम सुनते ही बहुत से लोग घबरा जाते हैं। अभी भी यह हमारे समाज में असहज नहीं हुआ है।औरतों का सेक्स के लिए इच्छा रखना या इसके बारे में बात करना अच्छा नहीं माना जाता हैं।इसलिए वे इसके बारे में खुलकर बात नहीं कर पाती है। उनको सेक्स के बारे में इतनी जानकारी भी नहीं दी जाती है।आज हम आपको बताएँगे कि सेक्स के बाद महिलाओं के शरीर में कौन-कौन से बदलाव आते है-
Things that happened after sex:सेक्स के बाद कौन से बदलाव आते है?
1.ब्रेस्ट और जननांग में सूजन
सेक्स करने के बाद आपके शरीर में ब्लड फ़्लो बढ़ जाता है।ब्लड फ़्लो ज़्यादातर आपके इरॉजेनस एरिया में ज़्यादा होता है।
वजाइना में गीलापन- सेक्स के बाद आपके वजाइना में गीलापन नज़र आता है क्योंकि आपका वजाइना सेल्फ़ लूब्रिकेटिंग हो रहा है । जिस कारण आप सेक्स से पहले ही नहीं बाद में भी गीलापन महसूस करते हो। कामोत्तेजना के बाद योनि गीलापन होना बिल्कुल नोर्मल है।योनि ग्रंथियाँ सेक्स के दौरान भी तरल पदार्थ पैदा करती है।
हार्ट रेट का बढ़ना-सेक्स करने से आपके शरीर में बहुत ज़्यादा रक्त का दौरा तेज हो जाता है।यह आपके सेक्स के ऊपर निर्भर करता है , जितना ज़्यादा सेक्स उत्तेजित होगा उतना ज़्यादा आपका खून का फ़्लो तेज होगा और उतनी ही दिल की धड़कन तेज होंगी।इसका कारण अड्रेनलिन हॉर्मोन का सेक्स के दौरान राइज़ होना है।
आक्सीटोसिन रिलीस-एक सर्वे के मुताबिक़ बांडिंग आपके सेक्स में प्लेज़र को बढ़ाता है।यह होर्मोन ऐसे है जो आपको अच्छा फ़ील करवाते है और सेक्स के दौरान आपकी बांडिंग को बनाते है।
क्रैम्प्स-एक स्टडी के मुताबिक़, जितना अच्छा सेक्स होगा उतनी ही पैन आपको होगी।सेक्स के बाद अगर दर्द सहन करने वाला हो रहा हो तो इसका मतलब सही है। अगर यह दर्द ज़्यादा हो रहा है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
ज़्यादा नींद आना-इसके बहुत से कारण हो सकते है जैसे आप फ़िज़िक्ली थक चुके हों या फिर orgasm के बाद आपके शरीर में बदलाव आ रहे हो।
आपका वजाइना बढ़ा दिख रहा है-सेक्स करने के बाद आपको अपना वजाइना बढ़ा दिख सकता है क्योंकि उसमें सूजन आ जाती है।इसका बहुत से कारण हो सकते जैसे सेक्स के समय लूब्रिकेशन का होना, रफ़ सेक्स करना और सेक्स के समय ज़्यादा ज़ोर लगाना।
शरीर में दर्द होना-सेक्स के बाद थोड़ा शरीर में दर्द होना नोर्मल हैं।इंटर्कॉर्स के बाद लोग अक्सर सॉर्नेस फ़ील करते है।