Coconut Oil सर्दियों(Winter) में आपको डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा

सर्दियां शुरू होते ही ना जाने क्यों हमारे बालों मे डैंड्रफ और बाल रूखे सूखे हो जाते हैं, यदि आप ही समस्या से परेशान हैं, तो आइए आज इस ब्लॉग में जानते हैं नारियल के तेल को कैसे उपयोग करें अपने बालों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए-

Swati Bundela
16 Nov 2022
Coconut Oil सर्दियों(Winter) में आपको डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा

Coconut Oil

Coconut Oil: सर्दियों में डैंड्रफ एक बहुत ही आम समस्या बन जाती है। क्योंकि सर्दियों में हमारी स्कैलप काफी ड्राई हो जाती है जिस कारण डैंड्रफ की समस्या अधिक बढ़ जाती है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए हम तरह-तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अगर आपको उनसे भी कोई राहत नहीं मिल रही है तो आपको नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए। नारियल तेल आपके बालों और इस स्कैलप पोषित बनाता है। आइए जानते हैं नारियल तेल ( uses of coconut oil) के फायदे इस ब्लॉग में-

Coconut oil for dandruff in winters-


1. नारियल तेल से करें स्कैलप की मसाज

सर्दियों में नारियल तेल जल्दी जम जाता है इसलिए आपको तेल को हल्का गुनगुना करना है और इससे अपनी स्कैल्प की कम से कम 15 से 20 मिनट तक मसाज करनी है। आप तेल को अपने सर पर कम से कम आधा घंटा रहने दे उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धोलें। नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जिस कारण यह डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाता है।

2. नारियल तेल के साथ ले हॉट टॉवल ट्रीटमेंट

अपने सर पर नारियल तेल लगाने के बाद एक टाॅवल ले और उसे गर्म पानी में अच्छे से भिगो कर ठीक से निचोड़ लें। अब इस टाॅवल को अपने सर पर कम से कम आधे घंटे तक के लिए रखें उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से अपने बाल धो लें। हॉट टाॅवल ट्रीटमेंट लेने से भी डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है।


3. नारियल के तेल में मिलाएं रोजमेरी ऑयल

इन दोनों तेल को आपस में मिलाकर इस्तेमाल करने से भी डैंड्रफ की समस्या से राहत मिलती है। इसके लिए आप नारियल तेल में रोजमेरी ऑयल की पांच से छह बूंद मिलाकर अपनी स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे अपने सर पर कम से कम आधा घंटा रहने दे उसके बाद  माइल्ड शैंपू से सर धो ले।


4. नारियल तेल में मिलाएं नींबू

नीबू में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो हमारी डैंड्रफ की समस्या को कम करने में सहायक होते हैं। नारियल तेल में नींबू मिलाकर स्कैलप पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या अवश्य ही कम होती है। यह स्कैल्प पर जमी गंदगी को दूर करता है।


5. नारियल तेल में मिलाएं कपूर

कपूर में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जो डैंड्रफ की समस्या से राहत दिलाने में फायदेमंद होते हैं। नारियल तेल में कपूर को पीसकर मिलाएं और इसे अपने स्कैलप पर कुछ देर के लिए हल्के हाथों से मसाज करें। अपने बालों पर इसे 1 घंटे तक के लिए रहने दे उसके बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

अगला आर्टिकल