Advertisment

Contraceptives Myths: जानें इनकी असल सचाई क्या है?

कॉन्ट्रासेप्टिव जिन्हें बर्थ कंट्रोल मैथर्ड भी कहा जाता है, इनका इस्तेमाल प्रेगनेंसी को रोकने के लिए और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के रिस्क को कम करने के लिए किया जाता है। कॉन्ट्रासेप्टिव का आपकी सेक्सुअल लाइफ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Contraceptives

(Image Credit:

Debunking Myths Related To Contraceptives: कॉन्ट्रासेप्टिव जिन्हें बर्थ कंट्रोल मैथर्ड भी कहा जाता है, इनका इस्तेमाल प्रेगनेंसी को रोकने के लिए और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के रिस्क को कम करने के लिए किया जाता है। कॉन्ट्रासेप्टिव का आपकी सेक्सुअल लाइफ में एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। इसके बहुत सारे प्रकार होते हैं जैसे हार्मोनल, बैरियर आईयूडी और स्टेरलाइजेशन आदि। अपने पार्टनर के साथ कॉन्ट्रासेप्टिव के बारे में डिस्कस करना बहुत जरूरी है ताकि आप सुरक्षित सेक्स कर पाए। हमारे आसपास कांट्रेसेप्टिव्स को लेकर बहुत सारी मिथ्स हैं जिन की सच्चाई जानना बहुत जरूरी है। चलिए आज इसके बारे में बात करते हैं-

Advertisment

जानें इनकी असल सचाई क्या है?

मिथ 1- पीरियड सेक्स में कांट्रेसेप्टिव्स की जरूरत नहीं

यह बिल्कुल गलत है। आप पीरियड सेक्स के दौरान भी STI के संपर्क में आ सकते हैं क्योंकि पीरियड ब्लड में भी बैक्टीरिया होते हैं जो UTI आदि के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। इसके साथ ही पीरियड्स के दौरान जब आप यौन रूप से किसी के साथ संपर्क में आते हैं तब आपको जेनिटल हर्पीस और हेपेटाइटिस हो सकती हैं। इसके साथ ही प्रेग्नेंट होने के भी चांसेस होते हैं।

Advertisment

मिथ 2- एक साथ दो कंडोम इस्तेमाल कर सकते हैं

एक साथ दो कंडोम इस्तेमाल करने के लिए कभी भी नहीं कहा जाता है। यह कंडोम को इस्तेमाल करने का बहुत ही गलत तरीका है। इसके कारण फ्रिक्शन ज्यादा पैदा हो सकती है जिसके कारण उनके टूटने का डर भी बना रहता है। इसके साथ ही यह तरीका कंडोम की प्रभावशीलता को भी कम कर सकता है जिसके कारण STI या फिर अनचाही प्रेगनेंसी के कारण बढ़ सकते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि दो कंडोम साथ में पहनने से प्रोटेक्शन ज्यादा मिलती है तब भी आप गलत है।

मिथ 3- कॉन्ट्रासेप्टिव के साथ करण इनफर्टिलिटी हो सकती है

Advertisment

यह भी पूरी सच्चाई नहीं है। अगर आप कॉन्ट्रासेप्टिव इंजेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं तब आपकी फर्टिलिटी पर प्रभाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन अन्य कांट्रेसेप्टिव्स के तरीके फर्टिलिटी पर असर नहीं डालते हैं। जब आप इनका इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं तब आपकी फर्टिलिटी वापस आ जाती है। अगर आप लंबे समय तक कांट्रेसेप्टिव्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी आपकी फर्टिलिटी पर असर नहीं पड़ता है बावजूद इसके कि आपकी उम्र बढ़ रही है।

मिथ 4- कॉन्ट्रासेप्टिव को कंसेंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं

यह भी गलत है। कांट्रेसेप्टिव को आप कभी भी कंसेंट (Consent) के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। यह आपकी फिजिकल सेफ्टी के लिए कि आप अनचाही प्रेगनेंसी और सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन से बच पाए। अगर आप सेक्स के दौरान कॉन्ट्रासेप्टिव इस्तेमाल कर रहे हैं तब भी आपको हर एक सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए पार्टनर के कंसेंट की जरूरत है। आपको उन्हें यह बात पूछनी पड़ेगी कि क्या वह आपके साथ शामिल होना चाहते हैं, अगर उनका जवाब नहीं है तो यह विराम है।

Advertisment

Myth 5- कॉन्ट्रासेप्टिव STI से बचा सकते हैं

अगर आप कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तब आप STI के रिस्क को कम कर सकते हैं। यह भी पूरी तरह प्रभावित नहीं होते हैं। अगर आप किसी STI से ग्रस्त पार्टनर के साथ सेक्स कर रहे हैं तो इससे बचने का कोई भी प्रभावित तरीका नहीं है। अगर आप किसी ऐसे बर्थ कंट्रोल मेथड का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आपकी शारीरिक संपर्क में बैरियर नहीं क्रिएट कर रहा है तब भी आप इससे नहीं बच सकते हैं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

contraceptives consent STI Myths Related To Contraceptives
Advertisment