Advertisment

Dettol Benefits: गर्मियों में कारगर है डिटॉल का प्रयोग

हैल्थ: शरीर में कहीं भी चोट लगती है तो मम्मी लोग या अन्य सबसे पहले डिटॉल लगाते हैं। ऐसा इसलिए कि एंटीसेप्टिक होने के नाते ये किसी तरह के जर्म्स हमारे शरीर में पैदा नहीं होने देता। इससे ये हमें कई तरह से बचा लेता है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
डिटॉल

डिटॉल के हैं बहुत से फायदे

Dettol Benefits: गर्मियों में बहुत जरूरी है डिटॉल का इस्तेमाल। डिटॉल एक तरह का एंटीसेप्टिक लिक्विड है जिसके इस्तमाल से बहुत-सी शारीरिक परेशानियां दूर की जा सकती हैं। हर घर में डिटॉल की छोटी या बड़ी शीशी देखी जा सकती है। ऐसा इसलिए कि डिटॉल के बहुत से फायदे हैं। 

Advertisment

शरीर में कहीं भी चोट लगती है तो मम्मी लोग या अन्य सबसे पहले डिटॉल लगाते हैं। ऐसा इसलिए कि एंटीसेप्टिक होने के नाते ये किसी तरह के जर्म्स हमारे शरीर में पैदा नहीं होने देता। इससे ये हमें कई तरह से बचा लेता है। 

गर्मियों में डिटॉल के क्या फायदे हैं

गर्मियों में डिटॉल बहुत से प्रयोग में लिया जाता है, आइए जानें :-

Advertisment

कपड़े धोने 

जब भी आप गर्मियों में कपड़े धो रहे हों, खासतौर से अंडरगार्मेंट्स तो डिटॉल का इस्तेमाल अवश्य करें। ऐसा इसलिए कि गर्मियों में कीटाणु बहुत तेजी से पनपते है जिससे ये हमारे शरीर की स्किन में प्राब्लम पैदा कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि गर्मियों में अंडरगार्मेंट्स डिटॉल से धोएं।

जहरीले कीड़े के काटने पर 

Advertisment

बरसात और गर्मियों में जहरीले कीड़ों का प्रकोप ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में किसी भी जहरीले कीड़े के काटने पर तुरंत डिटॉल का इस्तेमाल करें। डिटॉल के इस्तेमाल से किसी भी तरह के जहर का असर खत्म हो जाएगा। इसको प्राथमिक उपचार की तरह लिया जा सकता है।

नहाने पर 

नहाने के लिए डिटॉल बहुत अचूक है। इसको प्रयोग में लेने के लिए नहाने की बाल्टी में 3-4 बूंद डिटॉल की डाल दें। इससे शरीर में पसीने से पैदा होने वाली समस्याओं से राहत मिलेगी। इसके साथ ही ये गर्मियों में त्वचा में होने वाली समस्याओं से भी राहत दिलाएगा। डिटॉल शरीर को कूल रखने में भी मदद करता है। ऐसे में नहाने के दौरान डिटॉल का इस्तेमाल उचित है। 

Advertisment

कोविड-19 में लाभप्रद 

डिटॉल की साइट की मानें तो डिटॉल का प्रयोग कोविड के लिए भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल कोविड वायरस से बचने के लिए किया जा सकता है। कोविड वायरस से बचने के लिए आप डिटॉल को सोप के रूप में, नहाने में और कपड़े वॉश करने में कर सकते हैं।

वहीं डिटॉल की साइट की मानें तो इसका इस्तेमाल आंख, नाक, मुंह और नाक से बचा कर करना चाहिए। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल डायरेक्ट और पानी में मिला कर दोनों तरह से किया जा सकता है। इसको केवल बाह्य प्रयोग के लिए ही किया जाता है। सेंसीटिव स्थानों में डिटॉल का प्रयोग न करें। आंख, नाक, मुंह और नाक में डिटॉल के जाने पर तुरंत ठंडे पानी से प्रभावित स्थान को धोएं। इस तरह डिटॉल से अपने शरीर को बचाया जा सकता है।

Advertisment

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Dettol Benefits Dettol डिटॉल
Advertisment