Skin Tightening : जानें स्किन टाइट करने के 5 घरेलू उपाय

blog | हैल्थ : आज के युग में बहुत से लोगों की स्किन लूज जल्दी हो जाती है। कम उम्र में ही त्वचा के ढीलेपन के कारण लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं। अगर आप अपने त्वचा की अच्छे से देखभाल नहीं करेंगे तो आपको कम उम्र में ही कनेक्टिंग ऊतक कम होने लगेगा।

author-image
Ayushi
New Update
Skin tight

5 Home Remedies For Skin Tightening

5 Home Remedies For Skin Tightening : आज के युग में बहुत से लोगों की स्किन लूज जल्दी हो जाती है। कम उम्र में ही त्वचा के ढीलेपन के कारण लोग शर्मिंदगी महसूस करते हैं। अगर आप अपनी त्वचा की अच्छे से देखभाल नहीं करेंगे तो आपको कम उम्र में ही कनेक्टिंग ऊतक कम होने लगेगा। जिसके वज़ह से आपको कसाव की कमी होने लगती है। तो आइए जानें इस हेल्थ ब्लॉग में स्किन टाइट करने के 5 घरेलू उपाय।

Advertisment

घर में स्किन टाइट कैसे किया जा सकता है

1. बादाम का तेल का इस्तेमाल करें

अगर आप बादाम का तेल इस्तेमाल करेंगे तो यह भी आपके चेहरे के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। बादाम का तेल आपके चेहरे को हेल्दी रखने में मदद करता है। बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में बादाम का तेल प्रयोग किया जा सकता है। स्किन टाइट करने के लिए बादाम का तेल आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है। बादाम का तेल में मौजूद 'इमोलिएंट' आपके स्किन की मृत कोशिकाओं को दोबारा से जीवित करने में मदद करता हैं साथ ही आपके चेहरे पर भी ग्लो लाता है। बादाम का तेल इस्तेमाल करके आपके त्वचा पर भी कसाव आता है।

2. टमाटर को चेहरे पर इस्तेमाल करें

टमाटर का उपयोग करने से आपकी त्वचा टाइट हो जाती है और ग्लोइंग दिखती है। टमाटर में 'विटामिन सी' की मात्रा मौजूद होती है, जिसके वजह से आपके स्किन को बहुत सारे फ़ायदे होते हैं। टमाटर का इस्तेमाल करके आपके चेहरे की टैनिंग दूर होती है और लूज त्वचा दुबारा से टाइट होने लगती है। टमाटर के जूस को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाए‌ और लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

3. दही का फेस मास्क को चेहरे पर इस्तेमाल करें

दही का इस्तेमाल से आपके चेहरे की हड्डियों को भी कम करता है साथ ही चेहरे को मजबूती भी देता है। दही का फेस मास्क आपके स्किन से संबंधित समस्या भी दूर होते हैं। जैसे की 'झुर्रियों', 'झाइ', और 'त्वचा का ढीलापन' आदि समस्या दूर होती है। दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है जो आपके डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है साथ ही नई कोशिकाओं का भी निर्माण करता है।

Advertisment

4. ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें

ऑलिव ऑयल को चेहरे पर लगाने से स्किन टाइट हो सकती है। ऑलिव ऑयल में मौजूद 'एंटी-एजिंग तत्व' आपके चेहरे के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। नहाने के बाद शरीर के साथ-साथ चेहरे पर भी ऑलिव ऑयल लगाएं।

5. अंडे का फेस मास्क लगाएं

अंडा का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा टाइट होती है। अंडे का सफेद भाग आपके चेहरे और बालों के लिए बेस्ट माना जाता है। अंडे का सफेद हिस्सा चेहरे पर लगाने से झुर्रियों की समस्या भी दूर हो जाती है साथ ही आपका चेहरा टाइट होता है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Advertisment
home remedies स्किन टाइट अंडे Skin Tightening