Advertisment

Periods Medicine: पीरियड्स की डेट बढ़ाने वाली दवाओं के नुकसान

फ़ीचर्ड | हैल्थ : पीरियड्स डेट बढ़ाने के टैबलेट्स, माहवारी की वजह से बिगड़ते प्लान को सही करने के काम आती हैं। इन टैबलेट्स का काम है पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना। जानें अधिक इस ब्लॉग में

author-image
Sonali
26 Apr 2023
Periods Medicine: पीरियड्स की डेट बढ़ाने वाली दवाओं के नुकसान

Periods Medicine

Periods Medicine: पीरियड्स डेट बढ़ाने के टैबलेट्स, माहवारी की वजह से बिगड़ते प्लान को सही करने के काम आती हैं। इन टैबलेट्स का काम है पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना। लेकिन इन गोलियों को लेकर लड़कियों में असमंजस और डर रहते है। कई प्रिस्क्रिप्शन और बिना प्रिस्क्रिप्शन वाली दवाएं मासिक धर्म चक्र को प्रभावित कर सकती हैं। फैमिली फंक्शन, दोस्तों की शादी हो या कोई त्यौहार हो आपका पीरियड्स आपके मजे खराब कर देता है। जिसकी वजह से आजकल महिलाएं पीरियड्स स्किप करने और पीरियड्स डेट को आगे बढ़ाने के लिए पिल्स का इस्तेमाल कर रही हैं। पीरियड्स की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए टैबलेट्स लेना ठीक नहीं है, भले ही ये बहुत जरूरी हालात में अंतिम उपाय के रूप में ही क्यों न हो। आईये जानते हैं कि पीरियड्स की डेट बढ़ाने वाली दावाओं के नुक्सान क्या होते हैंपीरियड्स

Advertisment

पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाने की दवाइयों के क्या नुकसान हैं

पीरियड्स की डेट बढ़ाने वाली दवाओं के नुकसान :-

1. स्तन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है

Advertisment

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट और अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार बार-बार और लंबे समय तक पीरियड की डेट को आगे बढ़ाने वाली दवाइयां लेने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाते है।

2. पीरियड्स हो जाते हैं अनियमित

पीरियड्स डिले करने वाले दवाइयों का अधिक सेवन पीरियड्स आने के काफी दिन पहले से ही ब्लोटिंग और मूड स्विंग से आपको परेशान करना शुरू कर देता है। साथ ही यह अनियमित और अधिक दर्दनाक होता है।

Advertisment

3. अगले पीरियड्स में हो सकती है है हैवी ब्लील्डिंग

डॉक्टर के अनुसार पीरियड्स डेट को आगे बढ़ाने वाली दवाइयों का सेवन के बाद महिलाएं अगले कुछ महीनों तक पीरियड्स के दौरान सामान्य रूप से अधिक बिल्डिंग का अनुभव करती हैं।

4. मूड स्विंग 

Advertisment

मूड स्विंग से बचने के लिए मासिक धर्म में देरी वली दवाइयां ज्यादा न खाएं। इन दवाइयों का सेवन बार-बार करने से हार्मोन असंतुलन के चलते मूड स्विंग झेलने पड़ सकते हैं।

5. पाचन में दिक्कत हो सकती है 

पीरियड्स आगे बढ़ाने वाली दवाइयां का सेवन करने से पाचन में दिक्कतें हो सकती है। इसीलिए इन दवाइयों का ज्यादा सेवन न करें।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Advertisment
Advertisment