/hindi/media/media_files/AbZrtmk4CrBU7NqL1pK7.png)
file image
डिस्चार्ज महिलाओं के शरीर में होने वाली सामान्य प्रक्रिया हैं जो वजाइना की साफ सफाई में मदद करता हैं और उसे संक्रमण से सुरक्षित रखता हैं। वैजाइनल डिस्चार्ज एक अच्छा इंडिकेटर हैं की हार्मोन बैलेंस में और रिप्रोडक्टिव सिस्टम की सफाई हो रहीं हैं पर साथ ही यह संभावित इन्फेक्शन के बारे में बहुत कुछ बताता हैं।
डिस्चार्ज जो बताता हैं आपकी हेल्थ, जानिए वैजाइना की सेहत के बारे में
जानिए, वैजाइनल डिस्चार्ज क्या हैं?
वैजाइनल डिस्चार्ज एक तरल पदार्थ हैं जो वजाइना, गर्भाशय और सर्विक्स की ग्रंथियों से निकलता हैं। इसका काम डेड सेल्स और बैक्टीरिया को बाहर निकालना होता हैं, जिससे वजाइना साफ और संक्रमण-मुक्त बनी रहती हैं।
नॉर्मल डिस्चार्ज आमतौर पर ट्रांसपेरेंट या व्हाइट कलर का होता हैं, और इसकी मात्रा पीरियड्स, उम्र, प्रेगनेंसी और सेक्सुअल ऐक्टिविटी के अनुसार बदल सकती हैं।
डिस्चार्ज के प्रकार जो कहते हैं आपकी सेहत के बारे में
सफेद और गाढ़ा डिस्चार्ज
अगर इसमें खुजली या जलन नहीं हैं, तो यह नॉर्मल हो सकता हैं।लेकिन यह अगर गाढ़ा, पनीर जैसा हो और खुजली हो रही हो, यह फंगल संक्रमण का इंडिकेटर हो सकता हैं।
पीला और हरा डिस्चार्ज
यह बैक्टिरियल संक्रमण एसटीडी का संकेत हो सकता हैं, जब यह तेज गंध या झाग हो। यह डिस्चार्ज पतला, ग्रे या पीला हो सकता हैं जो गंध फिश जैसी और हल्की जलन भी इसमें शामिल हो सकती हैं।
भूरा या खून मिला डिस्चार्ज
यह पीरियड्स के बाद आना सामान्य हो सकता हैं, लेकिन यह irregular हो तो यह गर्भाशय या सर्विक्स की समस्या का संकेत हो सकता हैं।
पानी जैसा पारदर्शी डिस्चार्ज
यह ओवुलेशन या व्यायाम के दौरान सामान्य होता हैं।यह वजाइना को हेल्थी(Healthy Vagina) और साफ रखने में मदद करता हैं।
गंधयुक्त या झागदार डिस्चार्ज
यह ट्राइकोमोनास जैसे संक्रमण का संकेत हो सकता हैं। यह सेक्सुअल ऐक्टिविटी के दौरान फैलता हैं, महिलाओं में यह तेज गंध या खुजली और यूरिन पास करते समय जलन जैसी समस्याएं अनुभव करा सकता हैं।
क्या हर रंग कुछ कहता हैं?
हर रंग के अनुसार डिस्चार्ज का संकेत भी अलग होता हैं, ऐसे में यदि डिस्चार्ज असामान्य हैं, तेज या बदबूदार हैं, जलन, खुजली और दर्द हैं, झागदार हैं, या रंग सफेद से अलग हैं या भारी मात्रा में डिस्चार्ज हैं या सेक्सुअल ऐक्टिविटी के दौरान तकलीफ हो रही हैं तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें, क्योंकि यह असामान्य हैं और यह वजाइना के हेल्थ के थोड़े असामान्य होने की खबर हैं।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us