Don't Do These Things WithSex Toys: यौन संबंधों के दौरान सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करना आपका सबसे अच्छा फैसला हो सकता है। यह ऐसे ऑब्जेक्ट होते हैं जिन्हें लोग सेक्स या मास्टरबेशन के दौरान प्लेजर के लिए इस्तेमाल करते हैं। इन्हें सेक्सुअल एक्टिविटीज के दौरान इस्तेमाल करना पूरी तरह से आपकी चॉइस है। आप इसे कभी भी और किसी भी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने से आप ऑर्गेज्म को प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही यह सेक्सुअल डिसऑर्डर्स को ठीक करने में भी मदद कर सकते हैं। आज हम जानेंगे कि सेक्स टॉयज के साथ किन चीजों को नहीं करना चाहिए-
Sex Toys इस्तेमाल करते समय इन चीजों को मत करें
हाइजीन का ध्यान न रखना
सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करते समय हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे भी STI हो सकती है और आपको इस चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर आप किसी के सेक्स टॉयज इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे अच्छे तरीके से साफ करना बहुत जरूरी है और अगर आप अपने सेक्स टॉयज किसी दूसरे को दे रहे हैं तो तब भी उन्हें डिसइनफेक्ट करना चाहिए। इसके साथ ही आप सेक्स टॉयज के इस्तेमाल करते समय कंडोम का इस्तेमाल कर सकते हैं जो STI से बचाव कर सकता है।
घर में उपलब्ध चीजों को इस्तेमाल करना
अब कुछ लोग घर में उपलब्ध चीजों को भी सेक्स टॉयज के तरीके से इस्तेमाल करने लग जाते हैं। यह आप बहुत गलत कर रहे हैं। अगर आप हेयर ब्रश या फिर कोई सब्जी या बोतल को सेक्स टॉयज के तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं तो इससे आपको STI हो सकती है और इसके और भी खतरे हैं। इसके अलावा कुछ लोग अपना हाथ या फिर नाखूनों को भी मास्टरबेशन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तो इससे भी आपको खतरा हो सकता है। इसके लिए आपको अपने हाथों को अच्छी तरीके से साफ करना चाहिए और अपने नाखूनों को काटना चाहिए और जिस भी चीज को आप सेक्स टॉयज की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं उसके मटेरियल के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इससे आपको कोई एलर्जी रिएक्शन भी हो सकता है।
लुब्रिकेंट इस्तेमाल न करना
सेक्स टॉयज के साथ आपको हमेशा लुब्रिकेंट (Lubricants) का इस्तेमाल करना चाहिए। अब इसमें भी आपको कुछ चीजों का ध्यान रखने की जजरूरत हैं। कुछ लुब्रिकेंट जैसे सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट आपके सेक्स टॉयज की क्वालिटी को डैमेज कर सकते हैं तो आपको इन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इन्हें अच्छे तरीके से अप्लाई करें। खासतौर पर जब एनल प्ले की बात आती है तो लुब्रिकेंट को बिल्कुल भी अवॉइड नहीं करना चाहिए। इससे सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान फ्रिक्शन कम होती है और आपका प्लेजर बढ़ता है।
मटेरियल चेक न करना
सेक्स सेक्स टॉयज खरीदते समय अगर आप पदार्थ और क्वालिटी को इग्नोर कर रहे हैं तब भी आप बहुत बड़ी गलती कर रहे है। अब सेक्स टॉयज बहुत सारे मटेरियल से बनते हैं और ऐसा नहीं है कि सभी मटेरियल अच्छे हैं। आपको देखना पड़ेगा कि आपकी बॉडी के लिए कौन सा सही है क्योंकि कुछ लोगों को एलर्जी हो सकती है। इसलिए मटेरियल के ऊपर ध्यान देना बहुत जरूरी है। सेक्स टॉयज को आप अपने सेंसेटिव एरियाज के ऊपर इस्तेमाल करते हैं। अगर आप ऑनलाइन सेक्स टॉयज खरीदें तो रिव्यूज जरूर पड़े। इससे भी आपको काफी मदद मिल सकती है।
कंसेंट को इग्नोर करना
अगर आप पार्टनर के साथ सेक्स टॉयज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कंसेंट (Consent) लेनी बहुत जरूरी है। उनके साथ पहले इस बारे में जरूर बात करें और अगर पार्टनर मना कर रहा है तो आपको इन्हें इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि उनका कंफर्ट बहुत ज्यादा मैटर करता है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ खुलकर अपनी इच्छाओं के बारे में बात करें। आप दोनों बाउंड्रीज को बिल्कुल भी पार मत करें। खुली बातचीत से आप दोनों यौन संबंधों में मिठास ला सकते। हैं आप खुद ही चीजों की प्रेडिक्शन मत करें।