Advertisment

Dust Allergy: डस्ट एलर्जी को न करें अनदेखा, हो सकते हैं गंभीर परिणाम

हैल्थ: विशेषज्ञों की मानें तो डस्ट एलर्जी के पीछे माइक्रोऑर्गेनिजम्स भी जिम्मेदार होते हैं। यह इतने छोटे होते हैं कि आंखों से आसानी से नजर नहीं आते और नाक और मुंह के अंदर जाते ही यह अंगों में परेशानी पैदा कर देते हैं।

author-image
Prabha Joshi
New Update
डस्ट एलर्जी

डस्ट एलर्जी को न करें नजरअंदाज

Dust Allergy: बहुत बार गर्मियों में हम बहुत-सी चीजों को अनदेखा करते हुए आगे निकल जाते हैं। यहीं से शुरू हो जाती हैं परेशानियां। गर्मियों में डस्ट एलर्जी के बहुत से केस सामने आने लगते हैं। ऐसा इसलिए कि गर्मियों में जीवाणुओं और कीटाणुओं को पनपने का अच्छा मौका मिल जाता है। यह कतई जरूरी नहीं है कि डस्ट एलर्जी के पीछे केवल धूल ही जिम्मेदार है बल्कि डस्ट एलर्जी बहुत से कारणों से हो जाती है।

Advertisment

विशेषज्ञों की मानें तो डस्ट एलर्जी के पीछे माइक्रोऑर्गेनिजम्स भी जिम्मेदार होते हैं। यह इतने छोटे होते हैं कि आंखों से आसानी से नजर नहीं आते और नाक और मुंह के अंदर जाते ही यह अंगों में परेशानी पैदा कर देते हैं। खासतौर से जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है उनमें यह आसानी से अपना असर दिखाना शुरू कर देते हैं।

Orange

क्या हैं डस्ट एलर्जी के लक्षण

Advertisment

डस्ट एलर्जी के लक्षण मुख्य रूप से निम्न हैं :-

  • नाक से लगातार पानी बहना
  • आंखों में सूजन आना या आंखों में पानी आना
  • सिर में जबरदस्त दर्द रहना
  • बार-बार छींक आना
  • सांस लेने में तकलीफ महसूस होना
  • नाक से खून आना या नाक का सूखना

डस्ट एलर्जी का घरेलू उपचार क्या हैं

Advertisment

डस्ट एलर्जी से राहत पाने के लिए अपनाएं निम्नलिखित सुझाव :-

विटामिन सी का प्रयोग

विशेषज्ञों की मानें तो डस्ट एलर्जी से बचाव के लिए विटामिन सी का प्रयोग सबसे अच्छा माना गया है। विटामिन सी के प्रयोग के लिए सबसे अच्छा है फलों को लेना। इनमें मौसमी, नारंगी, नींबू और कीनू जैसे फलों को लिया जा सकता है।

Advertisment

दूध और हल्दी का प्रयोग

डस्ट एलर्जी में सबसे ज्यादा असर करता है दूध और हल्दी का प्रयोग। रोजाना दूध और हल्दी के प्रयोग से डस्ट एलर्जी में राहत पाई जा सकती है।

घी का सेवन

Advertisment

विशेषज्ञों की मानें तो डस्ट एलर्जी के दौरान घी का सेवन भी बहुत आवश्यक है। ये डस्ट एलर्जी को दूर करता है। इससे किसी तरह की शरीर में शुष्कता भी दूर होती है। 

भाप को लेना

डस्ट एलर्जी के लिए भाप लेना डस्ट एलर्जी में राहत दिला सकता है। डस्ट एलर्जी से जूझ रहे किसी भी लक्षणों में भाप को लेने से राहत पाई जा सकती है। इससे नाक की सफाई अच्छे से हो जाती है।

Advertisment

इस तरह डस्ट एलर्जी के लक्षणों को जानते हुए और उसका उपचार करते हुए आप सही समय पर डस्ट एलर्जी से राहत पा सकते हैं। डस्ट एलर्जी से जुड़े किसी भी लक्षणों के प्रति लापरवाही न करें। गंभीर स्थिति में तुरंत नजदीकी डॉक्टर से परामर्श लें।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

गर्मियों धूल Dust Allergy डस्ट एलर्जी
Advertisment