Advertisment

Early Signs of Breast Cancer: स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षणों को जानें

author-image
Swati Bundela
New Update
breast cancer

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है। महिलाओं को स्तन कैंसर होने वाले लक्षणों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और खुद में इन लक्षणों के दिखाई देने पर इनकी पहचान करके डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। महिलाओं में स्तन कैंसर के शुरुआती लक्षण कुछ इस प्रकार देखे जा सकते हैं।

Advertisment

1. स्तन में गांठ का बनना

आपके स्तन में अगर कोई गांठ बन जाती है तो यह स्तन कैंसर का सबसे पहला लक्षण हो सकता है। स्तन में गांठ का बनना स्तन ट्यूमर की ओर संकेत करता है। इसके साथ ही कभी-कभी आपके स्तन में सिस्ट का निर्माण हो सकता है जो स्तन ट्यूमर को पका सकता है। गांठ की पुष्टि के लिए आप अपने स्तन को छूकर देखें कि कोई गांठ तो नहीं है  यह आपकी बगल के हिस्से में कोई गांठ का निर्माण तो नहीं हुआ है।

2.आपके स्तन में निप्पल का अंदर की ओर जाना

Advertisment

सामान्य रूप में स्तन में निप्पल बाहर की ओर निकलता है। यह एक स्वस्थ निप्पल की निशानी होती है लेकिन अगर आप अपने निप्पल का अंदर की ओर जाना या अंदर की ओर खींचना महसूस कर रही है तो यह स्तन कैंसर का एक संकेत हो सकता है।

3. निप्पल से किसी तरल पदार्थ का निकलना

अगर आपके निप्पल से कोई तरल पदार्थ जैसे खून या मवाद निकलती है तो यह भी कैंसर का एक संकेत हो सकता है। यदि आप गर्भवती नहीं है और इसके बाद भी आप के निप्पल के स्थान से कुछ दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता है तो यह भी कैंसर की एक चेतावनी है।

Advertisment

4.  त्वचा में परिवर्तन होना

स्तन कैंसर के लक्षणों में एक लक्षण स्तन के आसपास की त्वचा में परिवर्तन होना भी है। इसमें आपके स्तन के आसपास की त्वचा मोटी हो सकती है साथ ही आपको उस त्वचा में खुजली की समस्या महसूस हो सकती है। इसके आसपास आपको अत्यधिक दर्द का अनुभव हो सकता है। निप्पल के आसपास की त्वचा लाल होने के साथ-साथ परतदार दिखलाई पड़ सकती है।

5. स्तन के आकार में परिवर्तन होना

स्तन कैंसर का एक प्रमुख संकेत आपके स्तन के आकार में परिवर्तन का होना भी है। इसलिए महिलाओं को अपने स्तन के आकार में किसी बदलाव पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है। अगर आपके स्तन का आकार बहुत तेजी से बदलने लगा है या उसके आसपास मस्सों का विकास होने लगा है तो यह स्तन कैंसर का एक संकेत साबित हो सकता है।

अगर आप यह सभी लक्षण अपने आप में महसूस कर रहे हैं तो घबराएं नहीं। हर गांठ कैंसर की ओर संकेत नहीं करती है लेकिन उसकी जांच होना आवश्यक है। इन लक्षणों के बेहतर परीक्षण के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श करें और सही जांच कराएं।

breast cancer Early Signs of Breast Cancer
Advertisment