हर महिला को Birth Control से जुड़ी ये बातें पता होनी जरूरी

बर्थ कंट्रोल जिन्हें हम कांट्रासेप्शन भी बोलते हैं, यह एक ऐसा तरीका होता है या फिर कोई ऐसी मेडिसिन या डिवाइस होता है जिसे हम प्रेग्नेंसी से बचने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Which Contraceptives Are Most Safe And Effective For You?

Photograph: (Pinterest)

Everything Women Need to Know Before Choosing Birth Control: बर्थ कंट्रोल जिन्हें हम कांट्रासेप्शन भी बोलते हैं, यह एक ऐसा तरीका होता है या फिर कोई ऐसी मेडिसिन या डिवाइस होता है जिसे हम प्रेग्नेंसी से बचने के लिए इस्तेमाल करते हैं। महिलाओं के पास कांट्रासेप्शन के कई ऑप्शंस होते हैं जिनका इस्तेमाल वे प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कर सकती हैं। इसके साथ ही कांट्रासेप्शन का इस्तेमाल एसटीआई से बचने के लिए भी हो सकता है। आप डॉक्टर की मदद से अपने लिए एक सही कांट्रासेप्शन चुन सकती हैं।

हर महिला को Birth Control से जुड़ी ये बातें पता होनी जरूरी

कांट्रासेप्टिव चुनते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Advertisment

कांट्रासेप्टिव चुनते समय आपको इन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप कितने समय तक प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती हैं जैसे क्या आप जल्दी प्रेग्नेंट होना चाहती हैं, कुछ सालों बाद या फिर कभी भी नहीं। आपको यह भी पता होना चाहिए कि कांट्रासेप्टिव का हर एक तरीका प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए कैसे काम कर सकता है, इसके आप पर दुष्प्रभाव क्या हो सकते हैं, आपकी सेक्सुअल लाइफ कैसी है, आप कितनी बार सेक्स करती हैं, आपके यौन पार्टनर्स कितने हैं और आपकी ओवरऑल हेल्थ कैसी है।

एसटीआई से बचाव और ड्यूल प्रोटेक्शन

कई तरह के बर्थ कंट्रोल ऑप्शंस मौजूद हैं। अगर आप सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन से बचना चाहती हैं, जिसमें एचआईवी शामिल है, तो मेल और फीमेल कंडोम आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। अगर आप सेक्स के दौरान इनका इस्तेमाल करती हैं, तो यह आपको सुरक्षा दे सकते हैं। यह बर्थ कंट्रोल का सबसे प्रभावी तरीका तो नहीं है, इसलिए आपको ड्यूल प्रोटेक्शन फार्मूला जरूर अपनाना चाहिए। यानी अगर आप एसटीआई से भी बचना चाहती हैं और प्रेग्नेंसी से भी, तो सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल करें और इसके साथ एक और बर्थ कंट्रोल तरीका अपनाएं, जिसमें आईयूडी, इंप्लांट और अन्य ऑप्शन शामिल हैं।

बर्थ कंट्रोल के प्रकार

बर्थ कंट्रोल के कई तरीके हैं, जिनमें आईयूडी और इंप्लांट सबसे ज्यादा असरदार होते हैं। इसके अलावा हार्मोनल बर्थ कंट्रोल भी होता है, जिसमें पिल्स, इंजेक्शन या फिर पैच शामिल होते हैं। बैरियर मेथड में कंडोम शामिल होता है। अगर आप स्थायी बर्थ कंट्रोल चाहती हैं तो आप नसबंदी भी करवा सकती हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि कंडोम ऐसा तरीका है जो प्रेग्नेंसी रोकने के साथ-साथ सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन से भी बचाता है।

Advertisment

बर्थ कंट्रोल यानी कांट्रासेप्शन हर महिला के लिए एक ज़रूरी फैसला है। सही विकल्प चुनकर आप न सिर्फ अनचाही प्रेग्नेंसी से बच सकती हैं बल्कि अपनी सेहत और सेक्सुअल लाइफ को भी सुरक्षित बना सकती हैं। इसलिए हमेशा डॉक्टर की सलाह लेकर ही अपने लिए सबसे उपयुक्त तरीका चुनें और अपने शरीर व जीवन पर नियंत्रण रखें।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।