Healthy Lifestyle: हमेशा रहना चाहते हैं स्वस्थ, तो अपनाएं ये आदतें

blog | sehat: आप यदि अपनी शरीर का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपकी बॉडी आपके मेंटल हेैल्थ का भी ख्याल नहीं रखेगी। आइए जानते हैं ऐसे छोटे छोटे डेली चेंजेस के बारे में जो आपकी बॉडी को हेैल्दी रखने में मदद करेंगे-

Vaishali Garg
02 Mar 2023
Healthy Lifestyle: हमेशा रहना चाहते हैं स्वस्थ, तो अपनाएं ये आदतें

Healthy Lifestyle

Healthy Lifestyle: आज की दौड़ भाग वाली जिंदगी में फिट होना बहुत जरूरी है। लोग अपनी वर्क लाइफ और डेली रूटीन में इतने बिजी हो गए हैं कि वह अपनी बॉडी के ऊपर ध्यान देना भूल जाते है। आप यदि रेगुलर एक्सरसाइज नहीं कर सकते या अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए समय नहीं निकाल पाते। तो अपनी डेली रूटीन की कुछ छोटी-छोटी आदतों को बदल कर ही अपने शरीर का ख्याल रखा जा सकता है और यह छोटे-छोटे चैंजेस आपकी बॉडी को जीवन भर हेैल्थी रखने में मदद कर सकते हैं। आप यदि अपनी शरीर का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपकी बॉडी आपके मेंटल हेैल्थ का भी ख्याल नहीं रखेगी। आइए जानते हैं ऐसे छोटे छोटे डेली चेंजेस के बारे में जो आपकी बॉडी को हेैल्दी रखने में मदद करेंगे।

हमेशा रहना चाहते हैं स्वस्थ, तो अपनाएं ये आदतें

1. सुबह चाय की जगह पानी

कुछ लोगों की हैबिट होती है सुबह उठते ही चाय पीने की। सुबह सुबह खाली पेट चाय पीने से आप दिनभर सुस्त रहते हैं इसलिए सुबह उठते ही दो गिलास गुनगुना पानी पीएं यह आपके पेट को अंदर से साफ करेगा और आप दिन भर फ्रेश फील करेंगे।  

2.  प्रोटीन युक्त ब्रेकफास्ट

सुबह के ब्रेकफास्ट में पराठे या किसी अन्य हैवी नाश्ते की जगह प्रोटीन युक्त नाश्ता लें। चना, दाल और ओट्स जैसे प्रोटीन युक्त नाश्ता लें। यह आपके शरीर को दिनभर एनर्जेटिक रखेगा।

3. डेली फ्रूट

फल खाने से आपके शरीर को ताकत मिलती है इसके अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन प्रोटीन पाए जाते हैं जो आपके शरीर को हेल्दी रखते हैं। इसलिए दिन में आपकी पसंद का कोई भी एक फल जरूर खाएं। 

4.  ग्रीन टी का सेवन

ग्रीन टी हमारी बॉडी में एंटीऑक्सिडेंट्स प्रोवाइड करती है। आपके पास यदि रेगुलर जिम जाने का है या एक्सरसाइज करने का समय नहीं है तो डेली ग्रीन टी का सेवन करें यह आपके वजन को कम करने में मदद करेगी। 

5. स्लीप साइकिल में सुधार

नींद हमारे स्वास्थ्य में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यदि हम देर रात तक सकते हैं और सुबह जल्दी उठते हैं तो वह सकता है हमको कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़े इसीलिए आप एक समय सुनिश्चित करें जैसे रात में 9 या 10 बजे सो जाएं और सुबह 6:00 बजे तक उठ जाएं, ऐसा करने से आप बहुत ही एनर्जेटिक फील करेंगे।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

अगला आर्टिकल