/hindi/media/media_files/q9e2QSLJVkQlZNdqEPUh.jpg)
Hair Treatment Tips
हेयरफॉल यानि बालों का गिरना एक आम समस्या है। आजकल यह समस्या बहुत बढ़ गई इसके कई कारण है जैसे अच्छी डाइट न लेना, कमज़ोर बाल, बालों में पौषण की कमी, हॉर्मोन इम्बैलेंस और केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ऐसे और भी कई कारण है जो बालों के गिरने का कारण बनते है। हेयरफॉल अस्थायी या सदा के लिए भी रह सकता है। आज हम जानेंगे कि कैसे हम नेचुरल ऑयल्स का इस्तेमाल करके हेयरफॉल को कम कर सकते है।
Hair Treatment Tips: नेचुरल ऑयल्स से बालों का गिरना हो सकता है कम
- MASSAGE
यह सबसे सस्ता और बढ़िया उपाय जिससे आप बालों का गिरना कम कर सकते है। इसके लिए आपको कहीं जाने कि भी जरूरत नहीं है। आप अपने स्कैल्प कि मसाज तेल से कर सकते है इससे आपके बालों कि मुरमत होगी और नए बाल आने शुरू होंगे। रिपोर्ट्स कि माने तो मसाज के दौरान स्ट्रेचिंग करने से त्वचीय पैपिला कोशिकाओं में बालों के विकास और मोटाई को बढ़ावा मिलता है। - ALOVERA OIL
एलोवेरा आपके स्किन और बाल दोनों के लिए बहुत अच्छी है। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है। इसमें बाहर सरे नुट्रिशन होते है जो बालों कि ग्रोथ में मदद करते है इसमें विटामिन्स जैसे A, C, E, B1, B2, B6 होते है इसके साथ एमिनो एसिड भी होते है यह बालों के सेल में विकास करते है।इसके साथ अलोएवेरा में मिनरल्स होते है। यह सभी चीज़े बालों का विकास करते है और उन्हें पौषण देते है। - COCONUT OIL
सौंठ आयल जिसे नारियल का तेल भी कहा जाता है इसे सबसे अच्छा मन जाता है। यह तेल बहुत गुणकारी है और आपके बालों का विकास करता है हेयरफॉल में यह बहुत अच्छा है इससे स्कैल्प में लगाने से आपके बल मजबूत और पैदा होते है। नारियल का तेल ड्राई बालों पर लगाया जा सकता है इसके साथ आप इसे बल धोने से पहले और बाद में भी इस्तेमाल कर सकते है। - FISH OIL
फिश आयल भी बालों की ग्रोथ में बहुत मदद करता है इसमें ओमेगा फैटी एसिड मजूद होते है जो बालों को अंदर से बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, क्योंकि वे पोषक तत्वों और प्रोटीन से भरे होते हैं।