Advertisment

Heat Rash : जानिये घमौरियों को खत्म करने के घरेलू उपचार

हैल्थ: गर्मी का मौसम आते ही लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं क्योंकि गर्मी बहुत तरह की स्किन प्रॉब्लम्स अपने साथ लाती है और तपती धूप में भी लोगों को अपने बिजी लाइफस्टाइल के कारण बाहर जाना ही पड़ता है। जाने अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Muskan Isha
New Update
Heat Rash

Home Remedies For Heat Rash ( Image Credit : Adobe Stock )

Heat Rash: गर्मी का मौसम आते ही लोग गर्मी से परेशान हो जाते हैं क्योंकि गर्मी बहुत तरह की स्किन प्रॉब्लम्स अपने साथ लाती है और तपती धूप में भी लोगों को अपने बिजी लाइफस्टाइल के कारण बाहर जाना ही पड़ता है। धूप की खतरनाक अल्ट्रावायलेट रेस से बहुत तरह की स्किन की बीमारियां होती हैं यह रेस बिलकुल भी स्किन के लिए अच्छे नहीं होते हैं साथ ही साथ धूप के कारण हमारी त्वचा भी जल जाती है। गर्मी में त्वचा का लाल होना और त्वचा में दाने निकल आना बहुत ही कॉमन है और इन्ही में से एक समस्या है घमौरियों की जो कि बच्चों से लेकर बूढ़े व्यक्ति और सभी को ही परेशान करती है तो आइये जानते हैं घमौरियों के लिए कुछ घरेलू उपाय

Advertisment

घमौरियों के घरेलू उपचार

1. मुल्तानी मिट्टी 

मुल्तानी मिट्टी में पाए जाते हैं एंटीमाइक्रोबल गुण जो कि किसी भी तरह के वायरस , बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन नही होने देती है और अगर वो हो गया हो तो उसे फैलने से रोकता है तो अपने इसी गुण के कारण मुल्तानी मिट्टी घमौरियां होने से रोकती है और घमौरियों के इलाज में भी सहायक होती है।

Advertisment

2. दही 

घमौरियां का कारण होता है स्किन में प्रेजेंट स्टेफिलोकोकस एपिडरमाइडिस नाम का एक बैक्टीरिया और दही में मौजूद होता है एंटीबैक्टीरियल गुण जो कि बैक्टीरिया को जल्द से खतम कर देता है और घमौरियां होने से आपको बचाता भी है तो अगर आप गर्मी में घमौरियां से परेशान हैं तो दही का उपयोग जरूर करें।

3. नीम 

Advertisment

नीम में मौजूद होता है एंटीमाइक्रोबल गुण तो आप नीम के पत्ते को पीस कर घमौरियों पर लगाएं तो घमौरियों से आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि यह स्किन इन्फेक्शन से बचाव करता है।

4. खीरा 

खीरा गर्मियों में राहत पहुंचाता है। खीरा आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और साथ ही साथ घमौरियों से हो रही जलन से भी आपको राहत पहुंचाता है और साथ ही साथ घमौरियां से हो रही खुजली से भी आपको राहत पहुंचाता है।

Advertisment

5. एलोवेरा 

एलोवेरा त्वचा के लिए रामबाण माना जाता है। एलोवेरा में प्रेजेंट होता है एंटीबैक्टीरियल गुण जो कि बैक्टीरिया से लड़ने में सहायक होता है और एलोवेरा एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है जो कि त्वचा को मॉइश्चराइज करता है साथ ही साथ एलोवेरा हमारी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है जो कि घमौरियों से हो रही जलन को भी शांत करने में लाभदायक है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

घरेलू उपचार घमौरियों Heat Rash rash
Advertisment