Home Remedies To Cure Dark Lips: हर एक व्यक्ति सुंदर दिखना चाहता है। अपने चेहरे के साथ-साथ होंठों की सुंदरता को लेकर सभी नए-नए उपाएं खोजते रहते हैं। आपके होंठ कुछ कारणों से काले हो जाते हैं जिसके कारण आपके पूरे चेहरे की सुंदरता फीकी पड़ जाती है। आपके होंठ काले होने के बहुत सारे कारण होते हैं। इनमें 'सिगरेट का सेवन', 'सही पोषण न मिलना', 'शरीर में खून की कमी' या फिर 'केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स' का ज्यादा इस्तेमाल करना हो सकता है। तो आइए इस हेल्थ ब्लॉग में हम जानें काले होठ को ठीक करने के 5 घरेलू नुस्खे।
काले होठ से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है
1. नींबू के रस का इस्तेमाल करें
डॉक्टरों के अनुसार, नींबू का रस अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से दाग-धब्बे कम हो जाते हैं साथ ही यह आपके होठों का कालापन को भी दूर करने में मदद कर सकता है। आप नींबू के रस को हफ्ते में 3-4 बार अपने होठों पर लगाएं और 5 मिनट के बाद होंठ को ठंडे पानी से धो लें। धोने के बाद आप अपने चेहरे और होठों पर कोई भी मॉइस्चराइजर को लगाएं।
2. नारियल के तेल का प्रयोग करें
नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से आपके काले होठों नरम और होंठों की रंगत भी निखरती है। नारियल के तेल में 'फैटी एसिड' मौजूद होते है जिसके कारण आपके होठों को 'स्वस्थ' और 'हाइड्रेटेड' रखने में मदद मिलते हैं। नारियल का तेल इस्तेमाल करने से आपके होंठों को सूर्य की किरणों से भी बचाने में मदद मिलती है।
3. हल्दी-मलाई का इस्तेमाल करें
अपने होंठों को गुलाबी बनाने के लिए आप हर रात सोने से पहले हल्दी और मलाई का पेस्ट का इस्तेमाल करें। हल्दी में बहुत सारे औषधीय गुण जैसे 'एंटी बैक्टीरियल' और 'एंटी इंफ्लेमेटरी' गुण होते हैं। हल्दी का इस्तेमाल आपके स्किन को संक्रमण से भी बचाने में मदद करता है। मलाई का पेस्ट आपकी स्किन को 'मॉइस्चराइज' करने में भी मदद करता है।
4. गुलाब जल का इस्तेमाल करें
आज के युग में अधिकतर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। गुलाब जल का इस्तेमाल करने से आपके होंठ मुलायम और कालापन से रहित होते हैं। गुलाब जल में 'एंटीसेप्टिक' के गुण पाएं जाते हैं जो आपके होंठों को चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं। रोजाना रात में सोने से पहले आप अपने होंठों में गुलाब जल को लगाएं।
5. केसर का इस्तेमाल करें
होंठों से कालेपन को दूर करने के लिए आप कच्चे दूध में केसर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। केसर को आप पीसकर अपने होंठों पर लगा लें। केसर का इस्तेमाल करके आप जल्दी ही होंठों से कालापन को भी दूर कर सकते हैं।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।