Aloevera : 5 तरीकों से लगाएं एलोवेरा, त्वचा को मिलेगी ठंडक

ब्लॉग | हैल्थ : तो हम अपने स्किन के लिए बहुत प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है की चेहरे पर एलोवेरा का उपयोग करना। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Sonali
New Update
Aloevera

Aloevera (Image Credit : HealthKart)

Apply Aloevera: गर्मियों के दिन में हम बहुत से चीजों से परेशान रहते है, गर्मी के वजह से हमारे स्किन में बहुत सी समस्या होने लगते है। तो हम अपने स्किन के लिए बहुत प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना शुरू कर देते है। लेकिन कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बेहतर है की चेहरे पर एलोवेरा का उपयोग करना, एलोवेरा को चेहरे पर लगाने से पिंपल्स, सनबर्न, एक्ने, ऑयली स्किन से राहत देती है। एलोवेरा नेचुरल प्रोडक्ट्स के तरह काम करता है, इसे अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा में बहुत से गुण होते है जैसे एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और अमीनो एसिड। आइए जानते है की एलोवेरा को किन किन तरीकों से अपने चेहरे पर लगाएं।

एलोवर को हम किस किस के साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं 

1. एलोवर और नीम मिलाकर लगाएं

Advertisment

नीम चेहरे से पिंपल्स, एक्ने और फुसियों को कम करने में मदद करते है और नीम एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल गुण से भरपूर होते है। नीम और एलोवेरा को साथ लगाने से एक्ने और पिंपल्स से जल्दी राहत मिलेंगे। इसे बनाने के लिए एलोवेरा का जेल में नीम के पत्ते मिलाकर मिक्स करे उसके बाद इसे अपने फेस पर लगाए।

2. एलोवेरा और नींबू मिलाकर लगाएं

एलोवेरा में नींबू मिलाकर लगाने से आपके चेहरे के लिए बड़े फायदेमंद है, ऐसे करने से आपके चेहरे पर जो कालापन होता है यह उसे हटाने में मदद करता है। आप इसे फेस पैक बनाकर लगाएं और चमकदार त्वचा का मजा ले।

3. एलोवेरा और हनी

एलोवेरा का यह फेस पैक आपके चेहरे के लिए बहुत ही जबर्दस्त है। एलोवेरा के यह पैक बनाने के लिए हनी के साथ साथ हल्दी भी मिलाए, हल्दी चेहरे के दाग धब्बे को रोकने में सहायक होते हैं। और हनी चेहरे को मुलायम बनाने में मदद करते है।

4. एलोवेरा और बेसन

Advertisment

एलोवेरा को बेसन के साथ फेस पैक बनाके चेहरे पर लगाने से बहुत फायदा करता है। एलोवेरा और बेसन के फेस पैक की मदद से त्वचा पर कोलेजन बढ़ जाता है, जो आपको डार्क सर्कल को हटाने में मदद करता है।

5. एलोवेरा को तुलसी के साथ लगाएं

एलोवेरा और तुलसी दोनो ही बड़े फायदेमंद है। इस दोनो में एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते है, यह गुण संक्रमण से बचाव भी करते है और साथ ही बदन में होने वाली खुजलियों से छुटकारा देने में भी मदद करती हैं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

त्वचा Apply Aloevera फायदेमंद एलोवेरा