Sanitary Pads: सैनिटरी पैड का इस्तमाल महिलायें अपने पीरियड के दौरान करती हैं। सैनिटरी पैड इस्तमाल करने से पीरियड्स के समय होने वाली कीटाणु और बदबू भी खत्म होती है, लेकिन इसे इस्तमाल करने के बाद इसे सही तारिके से फेकने भी बहुत जरूरी है नहीं तो आप इसे कहीं भी फेक देंगे तो उससे कई सारी बीमारी हो सकती है किसी को भी। तो जब आप सैनिटरी पैड का इस्तमाल कर रहे होते हैं तब इसे अच्छे या सही जगह फेकना बहुत ज्यादा जरूरी है। महिलाओं को इसमे ज्यादा ध्यान देना चाहिए की सैनिटेरी पैड के इस्तेमाल बाद उससे कहा फेकना चाहिए। आइए जानते हैं सैनिटरी पैड्स को फेंकने के कुछ सही तरीके।
हमें सैनिटेरी पेड को किस तरीके से फेकना चाहिए
1. डस्ट्बिन का इस्तेमाल करें
हम डस्ट्बिन दो तरह के यूज करते है, एक सुखे कचरे फेकने के लिए और एक गिले कचरे फेकने के लिए जो की बहुत जरूरी है। डस्टबिन यूज करना आप कचरे को इधर उधर कहीं नहीं फेक सकते हैं, वैसे ही आपको सैनिटरी पैड के इस्तमाल करने के बाद फेकना चाहिए, लेकिन ध्यान रखें की इसे जो घर के लिए नॉर्मल कचरा फेकने के डस्टबिन में ना फेकें उसके लिए अलग से लेने के लिए दूसरे डस्टबिन का इस्तमाल करें।
2. नैपकिन का इस्तमाल
इस्तेमाल किए सैनिटरी पैड को नए नैपकिन में अच्छे तरह से मोड़ कर फेके तकी उसमें से बदबू न आए और ऐसे करने से कुछ बीमारी भी नहीं होगी।
3. सैनिटरी पैड को फ्लश ना करें
इस बात को ध्यान से सुनिए अगर आप सैनिटरी पैड का इस्तमाल कर रहे हैं तो उसे कभी वॉशरूम में फ्लश न करें, यह काफी खतरनाक हो सकता है।
4. डस्ट्बिन के अंदर बैग का इस्तमाल करे
हम लोग को हमेशा डस्ट्बिन के अंदर बैग का इस्तमाल करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से डस्टबिन गंदा नहीं होता है और बदबू भी नहीं आती है। इसलिए जब आप सैनिटरी पैड को फेंकेंगे तो उसे सिर्फ डस्टबिन के बैग में फेके।